: छत्तीसगढ़ में 2 मौतों का LIVE VIDEO: एक ट्रक से भिड़ी और दूसरी बाइक को डंपर ने रौंदा, देखिए रौंगड़े खड़ने करने वाला हादसा
Chhattisgarh Surguja Road Accident LIVE VIDEO: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में बुधवार रात दो अलग-अलग हादसे हुए। एक हादसे में डंपर ने बाइक सवारों को कुचल दिया। जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
Chhattisgarh Surguja Road Accident LIVE VIDEO: वहीं, दूसरे हादसे में तेज रफ्तार बाइक सवार ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गया। इसका लाइव वीडियो भी सामने आया है। ये दोनों हादसे नेशनल हाईवे-130 पर हुए।
Chhattisgarh Surguja Road Accident LIVE VIDEO: जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार उदयपुर से अंबिकापुर आ रहे थे। उदयपुर में पेट्रोल पंप के सामने उनकी तेज रफ्तार बाइक डंपर क्रमांक सीजी 15 डीपी 2499 से टकरा गई। टक्कर के बाद बाइक ट्रक के नीचे चली गई।
दोनों बाइक सवारों की मौत
Chhattisgarh Surguja Road Accident LIVE VIDEO: इस हादसे में ग्राम पंचायत पोड़ी के जगन्नाथपुर निवासी आशीष पैकरा (32 वर्ष) और सेवक राम (30 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। उनका चेहरा और सिर पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। जबकि सीने और पैर की हड्डियां टूट गईं। दोनों टेंट का व्यवसाय करते थे। उदयपुर में अन्नप्राशन कार्यक्रम में टेंट लगाकर घर लौट रहे थे।कैमरे में कैद हुआ एक और हादसा
Chhattisgarh Surguja Road Accident LIVE VIDEO: बुधवार रात को ही नेशनल हाईवे-130 पर लखनपुर थाना क्षेत्र के नवापारा के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गया। आगे चल रहे ट्रक चालक ने जब गति धीमी की तो उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला। इस घटना का लाइव वीडियो भी कैमरे में कैद हुआ है।दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है
Chhattisgarh Surguja Road Accident LIVE VIDEO: हादसे में दोनों युवकों के सिर और सीने में गंभीर चोटें आई हैं। एक की हालत गंभीर बनी हुई है। लखनपुर पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से केसगवां निवासी अरविंद और उसके दोस्त को सीएचसी लखनपुर में भर्ती कराया। Chhattisgarh Surguja Road Accident LIVE VIDEO: जहां से उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक देर रात अंबिकापुर से केसगवां लौट रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन