Logo
Breaking News Exclusive
नए साल से पहले प्रमोशन का तोहफा, लिस्ट में देखिए अफसरों के नाम रायपुर में 23 जनवरी से लागू होगा कमिश्नर सिस्टम, एक्सपो से गाड़ी खरीदने पर लाइफ टाइम 50% रोड-टैक्स की छूट, राइस मिलर्स क हिस्ट्रीशीटर के कनपटी-पीठ और प्राइवेट पार्ट में गोली मारी, 25 फीट नीचे फेंकी अर्धनग्न लाश 59 निरीक्षक, SI और ASI के तबादले, कई थानों के बदले प्रभारी गरियाबंद में खपा रहे अवैध धान, 6 गाड़ियों से 20 लाख का 1470 बोरा धान जब्त, कठघरे में राजस्व चेक पोस्ट ? 90 दिनों की टेस्टिंग के बाद IPTV Subscriptions की रैंकिंग, जानिए Top 3 iptv services 2026 11 से ज्यादा लोग घायल, माघ मेले की आस्था पर भारी पड़ी रफ्तार? हवाई जहाज से आने, दरबार और धर्मांतरण पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से छिड़ी बहस तीन महीने पहले कर चुका था दूसरी शादी, आखिरी बार मिलने बुलाकर सनकी प्रेमी ने किया कांड Priyanka Gandhi के बेटे की सगाई की चर्चा तेज, जानिए कौन है गर्लफ्रेंड Aviva Beg ? नए साल से पहले प्रमोशन का तोहफा, लिस्ट में देखिए अफसरों के नाम रायपुर में 23 जनवरी से लागू होगा कमिश्नर सिस्टम, एक्सपो से गाड़ी खरीदने पर लाइफ टाइम 50% रोड-टैक्स की छूट, राइस मिलर्स क हिस्ट्रीशीटर के कनपटी-पीठ और प्राइवेट पार्ट में गोली मारी, 25 फीट नीचे फेंकी अर्धनग्न लाश 59 निरीक्षक, SI और ASI के तबादले, कई थानों के बदले प्रभारी गरियाबंद में खपा रहे अवैध धान, 6 गाड़ियों से 20 लाख का 1470 बोरा धान जब्त, कठघरे में राजस्व चेक पोस्ट ? 90 दिनों की टेस्टिंग के बाद IPTV Subscriptions की रैंकिंग, जानिए Top 3 iptv services 2026 11 से ज्यादा लोग घायल, माघ मेले की आस्था पर भारी पड़ी रफ्तार? हवाई जहाज से आने, दरबार और धर्मांतरण पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से छिड़ी बहस तीन महीने पहले कर चुका था दूसरी शादी, आखिरी बार मिलने बुलाकर सनकी प्रेमी ने किया कांड Priyanka Gandhi के बेटे की सगाई की चर्चा तेज, जानिए कौन है गर्लफ्रेंड Aviva Beg ?

: लिव-इन में रह रही गर्भवती प्रेमिका की हत्या: किसी और से अफेयर का शक, कहा- ये मेरा बच्चा नहीं है, गला घोंटकर मार डाला, प्रेमी गिरफ्तार

Chhattisgarh Surguja girlfriend murdered, boyfriend arrested: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक ने 8 माह की गर्भवती प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। दोनों एक साल से प्रेम संबंध में थे। लड़की जब गर्भवती हुई तो एक माह पहले दोनों ने शिव मंदिर में शादी कर ली और कोर्ट में समझौता कर लिया। प्रेमी को शक था कि लड़की का किसी और से संबंध है और बच्चा भी किसी और का है। इसी शक के चलते उसने प्रेमिका की हत्या कर दी। मामला ग्राम जयपुर का है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम अनिल सिंह यादव है। इस हत्या के संबंध में पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम जयपुर निवासी अनिला सिंह (22) 8 माह की गर्भवती थी। मंगलवार की शाम करीब 8 बजे किसी का फोन आने पर वह गांव जाने की बात कहकर घर से निकली थी। रात 10 बजे तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसे फोन किया। अनिला सिंह ने बताया कि वह कुछ देर में आ रही है। काफी देर तक वह वापस नहीं लौटी और अगले दिन उसका शव घर से करीब 500 मीटर दूर खेत में मिला। पिता ने बेटे के साथ मिलकर पत्नी की हत्या: घरेलू विवाद में डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, 3 महीने बाद दोनों आरोपी गिरफ्तार आरोपी प्रेमी गिरफ्तार सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि दरिमा पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी अनिल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। उसने अनिला को फोन कर घर से बाहर बुलाया। दोनों खेत में साथ बैठे और बातें करने लगे। विवाद होने पर अनिल सिंह ने अनिला सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि अनिला सिंह की गला दबाकर हत्या की गई है। अनिला के प्रेमी अनिल सिंह ने भी उसके फोन पर कॉल किया था, जिसके बाद उसकी बहन ने फोन किया। एक महीने पहले हुई थी लव मैरिज अनिला सिंह अपने से छोटे उम्र के अनिल गोंड (19) से प्रेम संबंध में थी। अनिल सिंह सूरजपुर जिले के प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम सेमरिया का रहने वाला है। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रह रहे थे। इसी बीच अनिला गर्भवती हो गई। अनिला गर्भवती हुई तो दोनों ने 15 दिसंबर 2024 को सकलपुर स्थित शिव मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया। दोनों ने 19 दिसंबर 2024 को अंबिकापुर न्यायालय में शपथ पत्र बनवाया। दोनों जयपुर में अनिला के घर रह रहे थे। साथ जाने की जिद पर हुई हत्या अनिला और अनिल सिंह ने प्रेम विवाह तो किया था, लेकिन उसे शक था कि अनिला का किसी दूसरे युवक से प्रेम संबंध है। जब अनिला गर्भवती हुई तो अनिल कहता था कि उसका बच्चा किसी और का बच्चा है। विवाद होने पर अनिल सिंह ने दरिमा थाने में शिकायत की। थाने में दोनों के बीच समझौता हो गया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि विवाद के बाद अनिल सिंह अपने घर सेमरिया चला गया था। घटना वाले दिन अनिल जयपुर वापस आ गया। जब अनिला सिंह अपने प्रेमी के गांव जाने की जिद करने लगी तो अनिल सिंह ने यह कहते हुए उसे साथ ले जाने से मना कर दिया कि बच्चा उसका नहीं है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और अनिल सिंह ने अनिला सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया। Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन