Chhattisgarh Surguja- 3 people died due to hopper collapse in alumina plant: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में मां कुदरगढ़ी एल्युमिना प्लांट में कोयला लदा हॉपर और करीब 150 फीट बेल्ट गिरने से 7-8 मजदूर दब गए। इनमें से 4 की मौत हो गई। 2-3 और मजदूरों के दबे होने की आशंका है।
बताया जा रहा है कि भूसा लोड करने वाले हॉपर में कोयला लोड किया जा रहा था। सिलसिला में संचालित मां कुदरगढ़ी एल्युमिना प्लांट में सुबह करीब 11 बजे काम चल रहा था। इसी दौरान कोयला लदा हॉपर गिर गया। इसके साथ ही हॉपर से कोयला लेकर बॉयलर तक जा रही बेल्ट भी फ्रेम समेत गिर गई।
हादसे के दौरान वहां काम कर रहे मजदूर दब गए। राहत और बचाव कार्य जारी हादसे के बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों ने हाइड्रा और जेसीबी समेत अन्य मशीनों की मदद से मलबा हटाना शुरू किया और दबे लोगों को बाहर निकाला।
कुछ मजदूरों को एंबुलेंस से सरगुजा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। हालांकि अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने 2 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। इनके नाम मनोज और प्रिंस राज बताए जा रहे हैं। इलाज के दौरान एक अन्य मजदूर की मौत हो गई। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
कंपनी के प्लांट में हाइड्रा और जेसीबी बुलाई गई है। साथ ही गैस कटर से लोहे को काटकर मलबा हटाया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मलबे में तीन से चार मजदूर दबे हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है। प्लांट में मैनपाट से लाए गए बॉक्साइट को रिफाइन कर एल्युमिना बनाया जाता है।
लापरवाही के कारण गिरा हॉपर
बताया गया है कि कोयला लोड जो हॉपर गिरा, उसमें पहले भूसा भरा हुआ था और प्लांट का बॉयलर भूसे से चलता था। एक सितंबर से इस हॉपर में कोयला डाला जाने लगा और बॉयलर कोयले से चलाया जा रहा था। हॉपर भूसा भरने की क्षमता के अनुसार बनाया गया था। जबकि कोयला भरने के कारण हॉपर ओवरलोड हो गया और वजन नहीं संभाल पाने के कारण गिर गया।
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS