छत्तीसगढ़जुर्मनौकरशाहीशिक्षास्लाइडर

छात्राएं बोलीं- बैड टच और अश्लील बातें करते हैं शिक्षक: छत्तीसगढ़ में 19 छात्राओं से शिक्षक ने की छेड़छाड़, टीचर और हेडमास्टर सस्पेंड

Chhattisgarh Surajpur Teacher and headmaster suspended for molesting girl students: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के सोनगरा मिडिल स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक पिछले कुछ समय से 19 छात्राओं को गलत तरीके से छू रहा था. उनसे अश्लील बातें कर रहा था. अब शिक्षक और स्कूल के प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया गया है. दोनों के खिलाफ भटगांव थाने में छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया गया है.

दरअसल, सूरजपुर बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल की टीम ने 10 दिन पहले सोनगरा हाई स्कूल परिसर में जागरूकता शिविर लगाया था. जिसमें टीम ने बैड टच, पॉक्सो एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी. जिसके बाद स्कूल की छात्राओं ने बाल संरक्षण अधिकारी को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल ने इसकी जानकारी सूरजपुर कलेक्टर को दी. जिसके बाद इसका खुलासा हुआ.

कलेक्टर ने जांच टीम गठित की थी

जानकारी के मुताबिक शिक्षक सुमन कुमार रवि के खिलाफ बैड टच और अश्लील बातें करने की शिकायत की गई थी. शिकायत की जांच के लिए सूरजपुर कलेक्टर ने प्रतापपुर एसडीएम ललिता भगत, बीईओ प्रतापपुर मन्नू धुर्वे, नायब तहसीलदार जरही सरिता राजवाड़े और जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल के नेतृत्व में जांच दल गठित किया था।

गुप्तांगों को छूता था और अश्लील बातें करता था

स्कूल की कक्षा 6वीं से 8वीं तक की 19 छात्राओं ने जांच दल को बताया कि शिक्षक सुमन कुमार पिछले काफी समय से उन्हें गलत तरीके से छू रहा था। वह सीने और कमर को छूकर अश्लील बातें करता था। वह छात्राओं की पीठ को सहलाता था। बयान देते समय कई छात्राएं रोने लगीं।

छात्राओं ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि जब उन्होंने स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापक अनीता बेग को इस बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि वह शिक्षक को समझा देंगी। छात्राएं इस बारे में किसी से चर्चा न करें। छेड़छाड़ की शिकायत करने वाली छात्राओं की उम्र 13 से 15 वर्ष है।

जांच रिपोर्ट के बाद दोनों निलंबित

जांच दल ने छात्राओं के लिखित बयान के साथ जांच रिपोर्ट कलेक्टर सूरजपुर एस. जयवर्धन को भेजी। पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस मामले में शिक्षक सुमन कुमार रवि और प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिता बेग को निलंबित कर दिया गया है। प्रधानाध्यापक अनिता भगत पर छात्राओं की शिकायत के बाद भी मामले को दबाने और शिक्षिका को बचाने का आरोप है।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, दोनों फरार

इस मामले में शिक्षा विभाग की जांच के बाद प्रतापपुर बीईओ ने भटगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों सुमन कुमार रवि (49) और अनिता खलखो के खिलाफ धारा 74, 75, 79 और पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत मामला दर्ज किया है।

सूरजपुर एएसपी संतोष महतो ने बताया कि महिला पुलिस अधिकारी छात्राओं का बयान लेंगी। दोनों शिक्षिकाएं फरार बताई जा रही हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button