आज से छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का आगाज: ‘विष्णु’ और ‘मोहन’ ने ली MP-CG को नंबर वन बनाने की शपथ
Chhattisgarh Rajyotsav begins CM Vishnudev Sai Mohan Yadav: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2024 का आगाज हो चुका है। एमपी के सीएम मोहन यादव ने ढोल बजाकर इसका उद्घाटन किया। छत्तीसगढ़ी लोकगायक लक्ष्मण मस्तूरिहा के गीत और भजन भी प्रस्तुत किए गए। कलाकारों ने मंच पर सुआ और करमा नृत्य पेश किया।
रजनी रजक की लोकगाथा, रेवा-पेरवा जादूगरनी की कहानी पर आधारित ढोला-मारू की प्रस्तुति कलाकारों ने गायन शैली में दिखाई। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह भी मंच पर मौजूद रहे। सभी ने राज्यगीत अरपा पैरी के धार भी गाया। ‘विष्णु’ और ‘मोहन’ ने MP-CG को नंबर वन बनाने की शपथ ली।
सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ बनाना है. विकसित छत्तीसगढ़ के लिए हमने विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है. छत्तीसगढ़ की जनता से किया हर वादा हम पूरा करेंगे. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश मिलकर विकास की नई गाथा लिखेगा।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने की छत्तीसगढ़ की तारीफ
मप्र के सीएम मोहन यादव ने कहा कि ये बीजेपी में ही संभव है कि हम जैसे दो लोगों को यहां सीएम के पद की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई. ये बीजेपी के लोकतंत्र में ही संभव हो सकता है. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सगे भाई हैं. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का जन्म एक ही तारीख को हुआ है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़िया बड़े भोले होते हैं. 55 सालों तक इस प्रदेश की उपेक्षा कांग्रेस और बाकी पार्टियों ने की।
4 से 6 नवंबर तक निशुल्क बस सेवा
वहीं, रायपुर से राज्योत्सव स्थल तक जाने और वापस आने के लिए 4 से 6 नवंबर तक निशुल्क बस सेवा है। हर घंटे टूटा नवा रायपुर के लिए बसें रवाना होंगी। रायपुर रेलवे स्टेशन, कालीबाड़ी चौक, पचपेड़ी नाका और भटगांव नए बस स्टैंड से निशुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी।
बसों पर ‘राज्योत्सव के लिए नि:शुल्क बस सेवा’ का बोर्ड लगा होगा
ऐसी बसों पर ‘राज्योत्सव के लिए नि:शुल्क बस सेवा’ का बोर्ड लगा होगा। बसें प्रतिदिन दोपहर 3 बजे, 4 बजे, 5 बजे, 6 बजे, 7 बजे, 8 बजे और 9 बजे रायपुर शहर से रवाना होंगी। इसी तरह टुटा राज्योत्सव स्थल से रायपुर शहर के लिए वापसी के लिए ये बसें प्रतिदिन शाम 4 बजे, 5 बजे, 6 बजे, 7 बजे, 8 बजे, 9 बजे रवाना होंगी और आखिरी बस रात 10 बजे रवाना होगी।
उपराष्ट्रपति धनखड़ 6 को आएंगे
राज्योत्सव मैदान के मुख्य मंच से लेकर पूरे परिसर की अंतिम साज-सज्जा चल रही है। यहां सरकारी योजनाओं को दिखाने के लिए अलग-अलग गुंबद और झांकियां बनाई गई हैं। दूसरे दिन 5 नवंबर को राज्यपाल रामेन डेका के मुख्य आतिथ्य में राज्योत्सव के कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।
राज्य अलंकरण समारोह एवं राज्योत्सव का समापन 6 नवंबर को उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ की उपस्थिति में होगा।
शिल्प ग्राम की झलक दिखेगी
यहां मेला ग्राउंड में शिल्प ग्राम बनाया जा रहा है, जहां लोग छत्तीसगढ़ के शिल्प को देख और खरीद सकेंगे। हैंगर एक और दो में सरकारी विभागों के स्टॉल लगेंगे, जबकि हैंगर तीन में कुछ कंपनियों के उत्पाद दिखेंगे।
हैंगर चार में सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं की प्रदर्शनी लगेगी। राज्योत्सव में शिल्प ग्राम, फूड कोर्ट और मीना बाजार का लुत्फ आम लोग उठा सकेंगे।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS