छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगस्लाइडर

बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक पद से दिया इस्तीफा: फिलहाल मंत्री बने रहेंगे, शिव डहरिया ने कांग्रेस में आने का दिया ऑफर

Chhattisgarh Raipur Brijmohan Agrawal resigns from MLA post: छत्तीसगढ़ के सबसे वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है। वे राज्य में 8 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने बृजमोहन को सांसद का चुनाव लड़ाया था। वे जीत गए हैं। नियमानुसार वे एक ही पद पर रह सकते हैं। इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया है। बृजमोहन अग्रवाल 24 जून से संसद के नए सत्र में शामिल होने दिल्ली जाएंगे।

इससे पहले बृजमोहन ने अपने इस्तीफे के बारे में मीडिया से कहा कि अगर केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें सांसद का चुनाव लड़ाया है तो उन्होंने सोच-समझकर ही ऐसा किया होगा। यह मुख्यमंत्री के अधिकार में है कि वे उन्हें 6 महीने तक मंत्री बनाए रख सकते हैं। यह कहकर बृजमोहन ने मंत्री पद पर बने रहने की इच्छा जताई है।

डहरिया ने दिया कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर

पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल को कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर दिया है। शिव डहरिया ने कहा कि भाजपा में सिर-फुटव्वल की स्थिति है। भाजपा में उनकी उपेक्षा की गई है, वे हमारी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। अगर बृजमोहन उनसे मिलते हैं तो हम उनसे जरूर चर्चा करेंगे। उन्हें जो चाहिए वो मिलेगा।

रायपुर दक्षिण सीट खाली

इस्तीफे के बाद रायपुर दक्षिण सीट खाली हो गई है। चर्चा है कि साल के अंत में नगरीय निकाय चुनाव के साथ ही राज्य में विधानसभा उपचुनाव भी हो सकते हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में भाजपा-कांग्रेस के नेता अभी से अपनी दावेदारी मजबूत कर रहे हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button