
Chhattisgarh Raigarh Youth beaten to death due to love affair: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक युवक की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आशंका है कि हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस बुधवार को मामले का खुलासा करेगी। घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक गेरसा निवासी दयानंद साहू तराई मार धान खरीदी केंद्र में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ था। मंगलवार की रात उसका गांव के ही दो युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
ऐसे में युवकों ने दयानंद साहू के सिर पर रॉड से वार कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद किसी ने उसे धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
इस दौरान रास्ते में ही दयानंद साहू की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मामले की सूचना पर जांच शुरू कर दी है और 2 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा
बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। युवक रात में किसी लड़की से मिलने गया था। तभी युवकों ने उसे देख लिया और उनके बीच विवाद हो गया। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ नहीं कह रही है और बुधवार को मामले का खुलासा करने की बात कही है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS