Logo
Breaking News Exclusive
ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे, जानिए कब तक भर सकते हैं फार्म, यह शर्तें पूरी होना चाहिए MP में IAS अफसरों को मिला प्रमोशन, इन अधिकारियों की खुली किस्मत 150 से ज्यादा बीमार, हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट, स्वच्छ शहर में मौतों का तांडव क्यों? नए साल से पहले प्रमोशन का तोहफा, लिस्ट में देखिए अफसरों के नाम रायपुर में 23 जनवरी से लागू होगा कमिश्नर सिस्टम, एक्सपो से गाड़ी खरीदने पर लाइफ टाइम 50% रोड-टैक्स की छूट, राइस मिलर्स क हिस्ट्रीशीटर के कनपटी-पीठ और प्राइवेट पार्ट में गोली मारी, 25 फीट नीचे फेंकी अर्धनग्न लाश 59 निरीक्षक, SI और ASI के तबादले, कई थानों के बदले प्रभारी गरियाबंद में खपा रहे अवैध धान, 6 गाड़ियों से 20 लाख का 1470 बोरा धान जब्त, कठघरे में राजस्व चेक पोस्ट ? 90 दिनों की टेस्टिंग के बाद IPTV Subscriptions की रैंकिंग, जानिए Top 3 iptv services 2026 11 से ज्यादा लोग घायल, माघ मेले की आस्था पर भारी पड़ी रफ्तार? ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे, जानिए कब तक भर सकते हैं फार्म, यह शर्तें पूरी होना चाहिए MP में IAS अफसरों को मिला प्रमोशन, इन अधिकारियों की खुली किस्मत 150 से ज्यादा बीमार, हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट, स्वच्छ शहर में मौतों का तांडव क्यों? नए साल से पहले प्रमोशन का तोहफा, लिस्ट में देखिए अफसरों के नाम रायपुर में 23 जनवरी से लागू होगा कमिश्नर सिस्टम, एक्सपो से गाड़ी खरीदने पर लाइफ टाइम 50% रोड-टैक्स की छूट, राइस मिलर्स क हिस्ट्रीशीटर के कनपटी-पीठ और प्राइवेट पार्ट में गोली मारी, 25 फीट नीचे फेंकी अर्धनग्न लाश 59 निरीक्षक, SI और ASI के तबादले, कई थानों के बदले प्रभारी गरियाबंद में खपा रहे अवैध धान, 6 गाड़ियों से 20 लाख का 1470 बोरा धान जब्त, कठघरे में राजस्व चेक पोस्ट ? 90 दिनों की टेस्टिंग के बाद IPTV Subscriptions की रैंकिंग, जानिए Top 3 iptv services 2026 11 से ज्यादा लोग घायल, माघ मेले की आस्था पर भारी पड़ी रफ्तार?

: घर में घुसकर भाई-बहन की ईंट से सिर कुचलकर हत्या: आंगन में खून से लथपथ मिले शव, जानिए कैसे हुई हत्या की जानकारी ?

Chhattisgarh Raigarh brother and sister murder: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बुजुर्ग भाई-बहन की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। उनके खून से लथपथ शव घर के आंगन में मिले। दोनों के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। बताया जा रहा है कि ईंट से कुचलकर उनकी हत्या की गई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी हटरी इलाके का है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक सीताराम जायसवाल (65) और उनकी बहन अन्नपूर्णा जायसवाल (62) हैं। शवों के पास से ईंट के टुकड़े और ट्यूबलाइट के टूटे कांच बरामद हुए हैं। आसपास काफी खून भी फैला हुआ है। कैसे सामने आई हत्या? दरअसल, दोपहर करीब 12 बजे मृतक सीताराम जायसवाल का भतीजा करण जायसवाल उनके घर पहुंचा। वह दरवाजा खोलने के लिए कह रहा था, लेकिन कोई दरवाजा नहीं खोल रहा था। जब वह बगल के दरवाजे से अंदर गया तो देखा कि उसके बड़े पिता सीताराम और चाची अन्नपूर्णा के शव घर के आंगन में पड़े थे। पत्रकार परिवार के 3 लोगों की हत्या: जमीन विवाद में मारपीट, रिश्तेदारों ने कुल्हाड़ी और लाठियों से किया हमला करण जायसवाल ने बताया कि खून से लथपथ शव देखकर वह डर गया। तत्काल पुलिस और डायल 112 की टीम को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस अपनी टीम के साथ पहुंच गई। घर के अंदर से शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दोनों भाई-बहन अकेले रहते थे स्थानीय लोगों के अनुसार सीताराम जायसवाल शादीशुदा थे, लेकिन उनकी पत्नी और बच्चे उनके साथ नहीं रहते थे। उनकी बहन अन्नपूर्णा अविवाहित थीं। दोनों अपने पुराने घर में अकेले रहते थे। करण के अनुसार कभी-कभी एक और मौसी होती हैं, वो आती थीं और चाचा आते थे। कुत्ते की मदद से सुराग तलाश रही पुलिस मौके पर पहुंचे डॉग स्क्वॉड ने घटनास्थल से पुरानी हटरी क्षेत्र की गलियों से होते हुए रेलवे स्टेशन तक का चक्कर लगाया, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका। पुलिस का डॉग रूबी भी भटक गया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच की जा रही है। पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है। हत्या की आशंका पर हर एंगल से जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही घटना के पीछे का कारण स्पष्ट हो सकेगा। Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन