छत्तीसगढ़नौकरशाहीशिक्षास्लाइडर

छत्तीसगढ़ में प्राचार्य-व्याख्याता पदोन्नति में अनियमितता: बिफरे शालेय शिक्षक संघ ने अधिकारियों से पूछा- पदोन्नति देने की मंशा है या नहीं ?

Chhattisgarh Principal-Lecturer Promotion Irregularity School Teachers Association: छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ ने DPI द्वारा प्राचार्य पदोन्नति के लिए बिना संशोधित वरिष्ठता सूची जारी किए बगैर पदोन्नति प्रस्ताव मंगाए जाने और शिक्षक एल बी संवर्ग को अत्यंत कम पद पर पदोन्नति दिए जाने पर कड़ा आपत्ति जताया है। शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने DPI से पूछा कि अंतरिम वरिष्ठता सूची की त्रुटियों के सुधार के लिए हमारे संगठन के सुझाव को मानते हुए आपने दस्तावेज सत्यापन और दावा आपत्ति के लिए पत्र भी निकाला था, लेकिन उसका निष्कर्ष क्या हुआ अभी तक सार्वजनिक नहीं किया।

दावा आपत्ति लेने और उसके सुधार के बाद DPI ने अंतिम वरिष्ठता सूची निकाले बगैर ही पदोन्नति प्रस्ताव के लिए सीरियल क्रमांक की संख्या जारी कर दी जो कि सन्देह उत्पन्न करता है। यह सवाल भी पैदा करता है कि क्या इस तरह की गम्भीर त्रुटियां करके पदोन्नति को बाधित करने का प्रयास तो नहीं किया जा रहा ? क्योंकि उक्त त्रुटियां गम्भीर हैं और उससे पदोन्नति प्रभावित हो रही है।

छत्तीसगढ़ में जमीन से निकला खजाना: खुदाई के दौरान खेत से निकलने लगी मूर्तियां, जानिए क्या बोला किसान परिवार ?

वर्षों से पदोन्नति की बाट जोह रहे व्याख्याता एल बी संवर्ग, इस वरिष्टता सूची को देखकर अपनी माथा पीट रहा है, क्योंकि इसमें जो गलतियां की गई वह अवांछनीय है। जिन्हें दूर करने के बाद ही पात्र व्याख्याता की प्राचार्य पद पर पदोन्नति हो। इसी तरह शिक्षा विभाग की रीढ़ शिक्षक एल बी संवर्ग जिनकी संख्या विभाग में सर्वाधिक है उनको पदोन्नति हेतु अत्यंत कम पद दिया जा रहा पर जिस संवर्ग की संख्या नगण्य है। उन्हें ज्यादा पद पर पदोन्नति दी जा रही है यह भी शिक्षक एल बी संवर्ग के लिए अन्याय है। संवर्ग रेशियो बदलने की जरूरत है। पदोन्नति के लिए विभाग में जिस संवर्ग की जितनी भागीदारी है। उसकी उतनी हिस्सेदारी भी होनी चाहिए।

छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग की लापरवाही और लालफीताशाही पर सवाल उठ रहे है। त्रुटिपूर्ण वरिष्ठता सूची में सुधार किए बगैर मांगा पदोन्नति प्रस्ताव, जबकि कई त्रुटियां पिछले पांच साल से यथावत और प्रभावित शिक्षक लगातार कर रहे दावा आपत्ति।

छत्तीसगढ़ में बिजली गुल और सियासत फुल: भूपेश बघेल बोले- बिजली बिल से लग रहा 440 वोल्ट का झटका, लालटेन लेकर सड़क पर उतरे पूर्व CM

शिक्षक एल बी संवर्ग के साथ अन्याय

अधिसंख्य एल बी संवर्ग के शिक्षकों हेतु अत्यंत नगण्य पद पर प्रस्ताव मांगे गए हैं पर जिनकी संख्या कम उनके लिए ज्यादा पद आरक्षित, वीरेंद्र दुबे ने कहा संवर्ग रेशियो बदलने की जरूरत,संख्या के आधार पर मिले शिक्षक एल बी संवर्ग को ज्यादा हिस्सेदारी।

पदोन्नति प्रस्ताव पर भी प्रश्न चिन्ह

पहले ई एल बी संवर्ग के लिए 600 और टी एल बी संवर्ग हेतु 550 क्रमांक तक प्रस्ताव मांगे थे,पर वर्तमान में इसे घटाकर ई एल बी के लिए 500 और टी एल बी के लिए 408 क्रमांक तक मंगाए गए हैं पर ई संवर्ग के शिक्षकों की संख्या में भारी इजाफा होना पदोन्नति का पक्षपात पूर्ण होने का इशारा।

छत्तीसगढ़ में पंचायत सचिवों का होगा सरकारीकरण: CM साय ने समिति बनाने का किया ऐलान, कहा- सचिवों का शासकीयकरण मोदी की गारंटी में है

प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा और प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने वरिष्ठता सूची की गड़बड़ियों को सार्वजनिक करते हुए बताया कि 08/05/2024 को जारी व्याख्याता ईएलबी व टीएलबी संवर्ग की वरिष्ठता सूची में भारी विसंगतियां व्याप्त है। जिनका निराकरण अत्यंत आवश्यक है। उसमें संशोधन किए बगैर पदोन्नति देना उचित नहीं होगा।

सूची में मुख्य रूप से व्याप्त विसंगतियां निम्नानुसार है

01.म.प्र.से स्थानांतरण में छ.ग. आने वाले कर्मचारियों की छ.ग.में कार्य भार ग्रहण दिनांक के स्थान पर म.प्र.की प्रथम नियुक्ति तिथि को वरिष्ठता दिनांक अंकित करना।

02.अंतर्नियोक्ता स्थानांतरण (दूसरे जिला पंचायत या दूसरे नगरीय निकाय में स्थानांतरण)की स्थिति में स्थानांतरित निकाय में कार्य भार ग्रहण दिनांक के स्थान पर प्रथम नियुक्ति तिथि को वरिष्ठता दिनांक करना।

03.पूर्ववर्ती संविदा शिक्षकों के मामले में पद परिवर्तन दिनांक 01/05/2005 के स्थान पर पद परिवर्तन आदेश दिनांक को वरिष्ठता दिनांक अंकित करना।

04.पदोन्नति व निम्न से उच्च पद के मामलों में वर्तमान पद पर नियुक्ति तिथि के स्थान पर पिछले पद की नियुक्ति तिथि को वरिष्ठता दिनांक अंकित करना।

05.मृत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों का नाम अभी भी सूची में होना।

06.संविलियन पश्चात स्थानांतरित कर्मचारियों का नाम पूर्व संस्था में ही होना।

विभाग और संबंधित कार्यालय विगत 05 वर्षों से केवल दावा आपत्ति मांगने की औपचारिक करता है किन्तु विसंगतियों का निराकरण नहीं करता। विसंगतियों का समुचित निराकरण हुए बिना पदोन्नति उचित भी नहीं है और संभव भी नहीं है। इसी तरह पदोन्नति जे रिक्त पदों को भी सार्वजनिक नही किया जा रहा जिससे सही अनुपात में पदोन्नति हो रही है या नही यह ज्ञात हो, विभाग पदोन्नति के पद सार्वजनिक करे और एल बी संवर्ग को संख्या के आधार पर आनुपातिक पदोन्नति प्रदान करे, इसके लिए राजपत्र में संशोधन की जरूरत पड़े तो वह भी करनी चाहिए ताकि अधिसंख्य एल बी संवर्ग के साथ अन्याय न हो।

 Nirahua-Amrapali Suhagrat Video: निरहुआ और आम्रपाली ने पलंग पर मचाया गर्दा, ​बोल्ड सीन देख हो जाएंगे मदहोश

India’s Best Sex Tablets: Names, Prices, Uses, Benefits and Side Effects

Sex Power Increasing Tablets: एक गोली का 1 से 7 घंटे रहेगा असर, Viagra, Cialis, Levitra, Kamagra, KamaSutra LongLast

 Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….

Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके

Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button