पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में पुलिस ने बुधवार को चोरी की बाइक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लोगों के घरों से ही आरोपी बाइक चोरी का ले जाते थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की और उन तक पहुंच गई। मामला भाटापारा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने बताया कि बोरसी निवासी किरण यादव ने शिकायत दर्ज कराई कि रात में उसने अपनी बइक घर में खड़ी की थी। इसके बाद सोने चली गई। अगले दिन सुबह पता चला कि बाइक चोरी हो गई है। ऐसी ही शिकायत ग्राम भोथीडीह के रहने वाले समय लाल ध्रुव ने भी दर्ज कराई थी।
जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें सिंगारपुर निवासी होरी लाल उर्फ मोनू, रितीक दास मानिकपुरी उर्फ केवल दास और दुर्ग के खुर्सीपार हाल पता भाटापारा निवासी अमन खान को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में चोरी की बात स्वीकार कर ली। उनकी निशानदेही पर एक चोरी की बाइक बरामद हुई है।