Chhattisgarh Pendra Mineral Department coal depot sealed: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने जिले में संचालित कोल डिपो पर छापा मारा। 2 खाली ट्रेलर, कोयले से भरा एक ट्रेलर और एक जेसीबी जब्त कर कोल डिपो को सील कर दिया गया है। विभाग के मुताबिक, भंडारण में 1000 टन कोयला अधिक पाया गया है। फिलहाल पूरे मामले में संबंधित फर्म को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
जिला खनिज विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी कि पेंड्रा थाना क्षेत्र के रमगा गांव में स्थित श्री श्याम इंटरप्राइजेज की गतिविधियां संदिग्ध हैं। डिपो में कोयले की अवैध खेप पहुंच रही थी फर्म बिलासपुर के मनोज कुमार कौशिश के नाम पर है। विभाग को सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश से चोरी-छिपे कोल डिपो में कोयले की खेप पहुंचती है और फिर दिनदहाड़े उन कोयले को बिलासपुर-रायपुर समेत आसपास के इलाकों में पहुंचा दिया जाता है।
बिलासपुर के लिए निकला था ट्रेलर
गुरुवार की सुबह जिला प्रशासन और खनिज विभाग को सूचना मिली कि रूमगा गांव स्थित कोल डिपो से बिना किसी दस्तावेज के कोयले का एक ट्रेलर बिलासपुर के लिए निकला है। लेकिन रूमगा गांव के मुख्य मार्ग पर कुछ खराबी आने के कारण ट्रेलर बंद हो गया।
चालक ट्रेलर छोड़कर भाग गया
सूचना मिलने पर खनिज विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। चालक से ट्रेलर में लोड कोयले के दस्तावेज मांगे गए, लेकिन चालक के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। कुछ देर बाद चालक खनिज अधिकारियों को झांसा देकर ट्रेलर छोड़कर वहां से भाग गया।
नहीं दिखाए गए कोई दस्तावेज
जिसके बाद खनिज विभाग की टीम ने रूमगा स्थित श्री श्याम इंटरप्राइजेज कोल डिपो पर छापा मारा। कोल डिपो में भी कोई दस्तावेज नहीं दिखाए गए।
विभाग को जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा मिला
डिपो में मौजूद कर्मचारी ने बताया कि दस्तावेज डिपो के मालिक बिलासपुर निवासी मनोज कुमार कौशिक के पास हैं। जिसके बाद खनिज विभाग को स्टॉक मिलान में बड़ा फर्जीवाड़ा मिला।
कोयला डिपो को सील कर दिया गया
स्टॉक रजिस्टर के आधार पर मौके पर 525 टन कोयला होना चाहिए था, लेकिन मौके पर करीब एक हजार टन अधिक कोयला मिला। जिसके बाद खनिज अधिकारी ने फर्म के मैनेजर को नोटिस जारी कर पूरे कोयला डिपो परिसर को सील कर दिया।
India’s Best Sex Tablets: Names, Prices, Uses, Benefits and Side Effects
Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके
Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS