Chhattisgarh Pendra Independence Day Chicken-rice distributed in district hospital: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला अस्पताल में स्वतंत्रता दिवस पर कुछ लोगों ने मरीजों और उनके परिजनों को चिकन राइस बांटा. जिला अस्पताल के सामने गुरुकुल मैदान में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा था. उसी दौरान एक कार में सवार होकर कुछ अज्ञात लोग जिला अस्पताल में खाद्य सामग्री बांटने पहुंचे.
सीएमएचओ के मुताबिक बिना अनुमति के अस्पताल में कोई भी खाद्य सामग्री बांटना नियमों के खिलाफ है. बताया जा रहा है कि खाना बांटते समय वहां मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें देख लिया और इसका विरोध किया. उन्होंने इसका वीडियो भी बना लिया. जब लोगों ने उनसे पूछताछ की तो खाना बांटने आए लोग वहां से चले गए.
अब थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. बजरंग दल के लोग अस्पताल पहुंचे बजरंग दल समेत अन्य हिंदू संगठनों ने भी चिकन बांटे जाने का विरोध किया है. सावन के महीने और स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी अस्पताल में नॉनवेज बांटे जाने की सूचना मिलने पर कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. संगठनों ने सीएमएचओ के सामने नाराजगी जताई और आपत्ति दर्ज कराई.
गौरेला थाने में भेजी गई लिखित शिकायत
नॉनवेज बांटे जाने की सूचना मिलने पर सीएमएचओ रामेश्वर शर्मा भी अस्पताल पहुंचे और स्टाफ से मामले की जानकारी ली। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिना किसी अधिकारी की अनुमति के अस्पताल में खाद्य सामग्री बांटना गलत है। बिना गुणवत्ता जांचे इस तरह कुछ भी बांटना नियम के खिलाफ भी है।
हमने उच्चाधिकारियों को भी जानकारी दी है
सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मी मुख्य गेट पर थे, खाना मुख्य गेट से नहीं लाया गया था। ये लोग साइड गेट से पहुंचे थे और जिस तरह से बांटा गया, उससे लग रहा है कि इसे चोरी-छिपे बांटा गया होगा। इसके लिए किसी अधिकारी से अनुमति नहीं ली गई है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है
सीएमएचओ ने कहा कि खाना खाने योग्य है या नहीं, कौन सा मरीज क्या खा सकता है, यह गाइडलाइन से ही तय होता है। यह तो स्टाफ ही बता सकता है। मामले की पुष्टि होने पर गौरेला थाने में लिखित शिकायत भेजकर एफआईआर की मांग की गई है। फिलहाल गौरेला पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS