छत्तीसगढ़स्लाइडर

Chhattisgarh: एफआईआर निरस्त कराने हाईकोर्ट पहुंचा नेता प्रतिपक्ष का बेटा, 10 को सुनवाई; दुष्कर्म का है आरोप

डिवीजन बेंच करेगी मामले में सुनवाई

यौन शोषण को लेकर युवती ने रायपुर के महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसे संबंधित जांजगीर-चांपा जिले के थाने को भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में लगातार पलाश की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर पलाश ने हाईकोर्ट में रिट पिटीशन दायर की। इसमें युवती पर झूठा आरोप लगाते हुए शिकायत की बात कही गई है। मामले में जस्टिस संजय के अग्रवाल की डीविजन बेंच सुनवाई करेगी। 

19 जनवरी को दर्ज कराई थी एफआईआर

युवती ने करीब चार दिन पहले 19 जनवरी को रायपुर में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद रायपुर पुलिस ने केस डायरी जांजगीर भेज दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी एसपी विजय अग्रवाल ने एसडीओपी चंद्रशेखर परमा के नेतृत्व में एक स्पेशल जांच टीम का गठन किया है। इसने साइबर एक्सपर्ट और एफएसएल टीम के साथ शनिवार को भी घटना स्थल का निरीक्षण किया और सबूत एकत्र किए थे। 

यह भी पढ़ें…Chhattisgarh: युवती बोली- भाजपा से जान का खतरा, धमका रहे; नेता प्रतिपक्ष के बेटे पर लगाया है दुष्कर्म का आरोप

युवती ने दुष्कर्म के बाद लगाया है गर्भपात कराने का आरोप

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल पर एक आदिवासी युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि जांजगीर-चांपा के नैला निवासी पलाश चंदेल ने उससे दुष्कर्म किया। जब वह गर्भवती हो गई तो गर्भपात करा दिया। महिला सरकारी नौकरी में है और फेसबुक के जरिए उसकी पहचान पलाश से हुई थी। युवती भी जांजगीर की रहने वाली है। युवती ने अनुसूचित जाति आयोग में भी शिकायत की है। 

शादी का प्रस्ताव देकर किया शारीरिक शोषण

युवती ने पुलिस को बताया है कि पलाश चंदेल ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया था। शादी के नाम पर चार सालों तक शारीरिक शोषण करता रहा। साल 2021 में वह गर्भवती हो गई थी, लेकिन पलाश ने उसे गर्भपात की गोली खिला दी। युवती ने पलाश पर मारपीट का भी आरोप लगाया है। यह भी आरोप है कि पलाश अपने पिता के रुतबे का डर दिखाकर उसे धमकाता था। साथ ही नौकरी से निकलवाने की भी धमकी दी थी। 

 

Source link

Show More
Back to top button