: लाखों मछलियां और मवेशियों की मौत पर हाईकोर्ट सख्त: भाटिया शराब फैक्ट्री केस में मुख्य सचिव जवाब तलब, SP-कलेक्टर समेत 7 को बनाया पक्षकार
Chhattisgarh Mungeli Bhatia liquor factory case: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में शराब फैक्ट्री से दूषित पानी नदी में मिलने से लाखों मछलियों की मौत हो गई। वहीं मवेशियों की भी जान चली गई। अब मोहभट्टा स्थित भाटिया शराब फैक्ट्री से प्रदूषण के मामले में हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है।
Chhattisgarh Mungeli Bhatia liquor factory case:चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और रविंद्र कुमार अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने मामले में मुख्य सचिव से जवाब मांगा है। आबकारी, पर्यावरण के मुख्य सचिव, मुंगेली कलेक्टर, एसपी, आबकारी उपायुक्त समेत 7 लोगों को पक्षकार बनाया है। अगली सुनवाई को 22 जुलाई को होगी। घटिया क्वाॅलिटी की स्पिरिट नदी में बहाने से मौत Chhattisgarh Mungeli Bhatia liquor factory case: रायपुर रोड पर मोहभट्टा धूमा स्थित भाटिया वाइन्स के प्लांट से निकलने वाली घटिया क्वाॅलिटी की स्पिरिट को शिवनाथ नदी में बहा देने से 3 दिन पहले लाखों मछलियां मर गई। नदी का पानी पीने से मवेशी भी नदी में मरे मिले। मामले को दबाने के लिए भाटिया वाइन्स ने मजदूर भेजकर नदी की सफाई भी कराई। एनीकट में मिले गाय का पोस्टमाॅर्टम कराया Chhattisgarh Mungeli Bhatia liquor factory case: आबकारी, पर्यावरण विभाग की टीम भी गांव पहुंची। पर्यावरण विभाग के अधिकारियों ने सैंपल लिया। इधर विश्व हिंदू परिषद की शिकायत पर सरगांव पुलिस ने एनीकट में मिले गाय का पोस्टमाॅर्टम कराया। ग्रामीणों में इतनी दहशत कि नाम बताने से डरते हैं लोग Chhattisgarh Mungeli Bhatia liquor factory case: खजरी में जमा जहरीले पानी का सैंपल भी लिया। मामले में पुलिस ने जांच के बाद भाटिया वाइन्स के खिलाफ FIR करने की बात कही है। क्षेत्र में यह समस्या शराब फैक्ट्री बनने के बाद से शुरू हुई, लेकिन दहशत में लोगों ने इसका विरोध नहीं किया। ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई नहीं Chhattisgarh Mungeli Bhatia liquor factory case: तेज दुर्गंध और आंख और त्वचा में जलन की समस्या के बाद महिलाओं ने 31 मई 2023 को पर्यावरण विभाग से शिकायत की। दूसरी शिकायत 18 अप्रैल 2024 को की। पानी का सैंपल भी दिया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। एक युवक के वीडियो बनाने के बाद से मचा हड़कंप भाटियां वाइंस की गड़बड़ियों से लोग परेशान हैं, लेकिन डर के कारण आवाज उठाने वाला कोई नहीं था। नदी में मरी मछलियों को गांव वाले खाने के लिए घर ले जा रहे थे। ऐसे में कोनी गांव के युवक ज्ञानचंद वर्मा ने उन्हें जागरूक करने के लिए वीडियो बनाया। यह वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद हड़कंप मच गया। एक बड़े नेता का भी कनेक्शन दरअसल, भाटिया वाइंस के गुर्गे और वहां रहने कुछ बाहुबलियों के डर से लोग आवाज नहीं उठाते। एक बड़े नेता द्वारा भी सपोर्ट करने की बात सामने आ रही है। इलाके के लोग डर की वजह से कुछ नहीं कहते हैं, जबकि आसपास नर्क जैसी जिंदगी जीने को मजबूर हैं।
भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में छात्रावास की छात्रा गर्भवती: अधीक्षिका ने भेजा घर, परिजनों ने कराया गर्भपात, FIR भी नहीं कराई, सस्पेंड
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ किसान फसल बीमा योजना: Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत भरिए फार्म, नुकसान होने पर मिलेंगे लाखों रुपए !
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव MMS कांड: MLA बोले- राजेश मूणत केस की तरह हो CBI जांच, जानिए पुलिस से क्या बोले ?
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन