छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडरस्वास्थ्य

छत्तीसगढ़ में मर गया सरकारी सिस्टम ? प्रसूता और जुड़वा बच्चों को नहीं मिला ऑक्सीजन, तीनों की मौत से परिवार में पसरा मातम

Chhattisgarh Korba Mother And Twins Died Due To Lack Of Oxygen: छत्तीसगढ़ के कोरबा में एंबुलेंस में ऑक्सीजन की कमी से गर्भवती महिला और उसके जुड़वा बच्चों की मौत हो गई। महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थी। मामला करतला थाना क्षेत्र के जोगीपाली गांव का है। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह महिला को प्रसव पीड़ा हुई।

Chhattisgarh Korba Mother And Twins Died Due To Lack Of Oxygen: परिजनों ने महिला को करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने की तैयारी की, लेकिन इससे पहले ही महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दे दिया। इसके बाद कांति राठिया (36) और बच्चों को निजी वाहन से करतला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

जिला अस्पताल रेफर किया गया

Chhattisgarh Korba Mother And Twins Died Due To Lack Of Oxygen: करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल कोरबा रेफर किया गया। पति बिहारी लाल राठिया के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

Chhattisgarh Korba Mother And Twins Died Due To Lack Of Oxygen: सब कुछ ठीक था, तभी अचानक महिला और उसके दो बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला और बच्चों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

मृतका के पति बिहारी लाल राठिया ने बताया कि अचानक दर्द बढ़ने पर घर पर ही सामान्य प्रसव हुआ और 2 स्वस्थ बच्चों को जन्म देने के बाद उसे करतला स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उपचार शुरू किया गया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

एम्बुलेंस में ऑक्सीजन की सुविधा नहीं थी

Chhattisgarh Korba Mother And Twins Died Due To Lack Of Oxygen: रास्ते में बात करते हुए वह आ रही थी, अचानक ऑक्सीजन की कमी से उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। एम्बुलेंस में ऑक्सीजन नहीं थी।

परिजनों का बयान लिया गया

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज मेमो के आधार पर मृतका के परिजनों का बयान दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में जिला स्वास्थ्य अधिकारी एसएन केसरी से फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button