Chhattisgarh Kanker parents killed their son: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में माता-पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी। वे अपने बेटे की नशे की लत और चोरी की आदत से तंग आ चुके थे। इसलिए उन्होंने टंगिया से उसका गला रेत दिया, उंगलियां काट दीं और शव को खेत में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला गोंडाहूर थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, ग्राम पीवी-20 निवासी अभय शील (20) का शव 15 अगस्त की सुबह उसके घर से 200 मीटर दूर प्रभाष सरकार के खेत में मिला था। युवक की उंगलियां भी गायब थीं, घटनास्थल के पास कुल्हाड़ी और जूते भी मिले थे।
माता-पिता ने एकमत होकर की थी हत्या
पखांजूर एडिशनल एसपी प्रशांत शुक्ला ने बताया कि युवक के पिता पलाश शील और मां रंजीता सील ने एकमत होकर हत्या की है। पिता ने बताया कि अभय शील उसे काफी परेशान करता था। वह बहुत ज्यादा नशा करता था। वह हमेशा बम, सिलोशन और गांजा का सेवन करता था। वह कई बार मोबाइल और बुलेट लेकर आता था।
जिससे समाज में उसकी काफी बदनामी हो रही थी। कुछ दिन पहले परिजनों ने युवक को नागपुर में हल्दीराम कंपनी में काम करने के लिए भेज दिया था। लेकिन वह बड़ी मुश्किल से दो दिन वहां रहा और वापस आने के लिए पिता से पैसे मांगकर बस से घर आया। फिर उसने नशा करना शुरू कर दिया। वह हर दिन नशा करने के बाद विवाद करता था। दो बार युवक ने पिता की पिटाई भी की थी।
हत्या के बाद दोनों हाथों की उंगलियां काट दीं
बेटे ने शराब के नशे में पिता की पिटाई की थी। जिससे वह आहत था। उसी का बदला लेने के लिए उसने बेटे के दोनों हाथों की उंगलियां काट दीं। टंगिया से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
कॉल डिटेल से पुलिस को पिता पर शक
शव मिलने के बाद आरोपी पिता ने पुलिस को बताया कि बेटा जब घर से निकला तो उसके पास किसी का फोन आया। वह फोन पर बात करते हुए घर से निकला और वापस नहीं लौटा। घर वापस न लौटने पर पिता ने भी उसे करीब चार से पांच बार फोन किया।
पुलिस ने जब कॉल डिटेल्स चेक की तो युवक के पास कोई कॉल नहीं आई और आरोपी ने भी कोई कॉल नहीं की। इसी बात पर पुलिस को शक हुआ। जिसके बाद सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने इकलौते बेटे की हत्या की बात कबूल कर ली।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS