Chhattisgarh Jashpur wife murdered husband: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक पत्नी ने अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना सोनकरयारी चौकी क्षेत्र के चिरोटोली गांव की है। जानकारी के अनुसार दंपती के बीच चावल बेचने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान पत्नी ने कंधे पर रखे तौलिये से पति का गला घोंट दिया, फिर मौके से फरार हो गई। तमाम कोशिशों के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ रही थी। लेकिन जब उसे भूख लगी तो वह खाने की तलाश में गांव में इधर-उधर भटक रही थी।
इसी दौरान किसी मुखबिर ने पुलिस को आरोपी महिला के बारे में सूचना दी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूरी घटना मृतक के भाई के सामने हुई मृतक के बड़े भाई मद्रास राम (50 वर्ष) ने बताया कि 11 नवंबर की सुबह करीब सात बजे उसने अपने छोटे भाई वकील राम (45 वर्ष) और उसकी पत्नी बिरसी बाई (41 वर्ष) के झगड़ने की आवाज सुनी।
आवाज सुनकर वह घर से बाहर आया। दंपती चावल बेचने को लेकर आपस में झगड़ रहे थे। इसी दौरान बिरसी बाई ने कंधे पर लटके तौलिये से वकील का गला घोंट दिया। वकील साहब तड़पते हुए जमीन पर गिर पड़े। सबकुछ देखकर मद्रास अपने छोटे भाई को बचाने के लिए दौड़े।
मद्रास ने बिरसी बाई से तौलिया छोड़ने को कहा
लेकिन मद्रास की बातों पर ध्यान देने के बजाय बिरसी ने उसे जमीन पर घसीटना शुरू कर दिया। इसके बाद मद्रास ने बल प्रयोग कर अपने छोटे भाई को बिरसी के चंगुल से छुड़ा लिया।
मौका देखकर बिरसी भाग गया
जब तक मद्रास अपने भाई को संभाल पाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस बीच बिरसी मौके से भाग निकला। जिसके बाद मद्रास ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बिरसी की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका।
भूख लगने पर वह जंगल से बाहर निकली, पुलिस ने उसे पकड़ लिया
करीब 24 घंटे बाद पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि बिरसी जैसी दिखने वाली एक महिला काफी समय से गांव के बाहरी इलाके में घूम रही है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और महिला को गिरफ्तार कर लिया।
यह महिला बिरसी ही निकली। बिरसी ने पुलिस को बताया कि हत्या करने के बाद वह जंगल में जाकर छिप गई थी। लेकिन भूख के कारण उसे भोजन की तलाश में गांव लौटना पड़ा।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS