Chhattisgarh Jashpur Elephant crushed 2 brothers to death: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात करीब 2 से 3 बजे के बीच एक हाथी ने घर में सो रहे दो भाइयों को कुचलकर मार डाला। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरा मामला तपकरा वन परिक्षेत्र के केरसई गांव का है।
बताया जा रहा है कि हाथी ने सबसे पहले घर तोड़ना शुरू किया। शोर सुनकर जब बड़ा भाई कोकड़े (45) बाहर आया तो हाथी ने उसे सूंड में लपेटकर नीचे गिरा दिया। जब छोटा भाई रामसाय (43) अपने भाई को बचाने आया तो हाथी ने उसे भी पैरों से कुचलकर मार डाला।
घर में दो ही कमाने वाले सदस्य थे, जिन्हें हाथियों ने मार डाला
परिजनों ने बताया कि घर में दो ही कमाने वाले सदस्य थे, जिन्हें हाथियों ने मार डाला। अब उनके घरों में रोजी-रोटी को लेकर समस्या खड़ी हो गई है। एक ही दिन में घर से दो लाशें निकलने से परिवार टूट गया है। वे सरकार और प्रशासन से उचित आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में सरेंडर नक्सली का मर्डर: घर से किडनैप कर ले गए कातिल, फिर सड़क पर फेंकी लाश
तपकारा वन क्षेत्र में करीब 6 महीने से घूम रहे हाथी
डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि तपकारा वन क्षेत्र में करीब 6 महीने से हाथियों का झुंड घूम रहा है। फिलहाल 9 अकेले हाथी क्षेत्र में हैं। वन विभाग और हाथी मित्र दल की टीम उन सभी पर नजर रख रही है।
लोगों को जंगल से सामुदायिक भवन में शिफ्ट किया जा रहा है
उन्होंने बताया कि 2 भाइयों की मौत के बाद टीम पहुंची थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। साथ ही तत्काल आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। जंगल के अंदर घरों में रहने वालों को वहां से निकालकर सामुदायिक भवन में रखा जा रहा है।