छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने से 3 मौत: 9 में 7 महिलाएं चपेट में आई, 3 की हालत नाजुक

Chhattisgarh Jashpur 3 Deaths Due to Lightning: छत्तीसगढ़ के जशपुर में प्राकृतिक आपदा ने मौत का रूप ले लिया। यहां के पत्थलगांव इलाके में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में सभी महिलाएं हैं। इस घटना के बाद जशपुर में लोग बिजली गिरने से डरे हुए हैं।

Chhattisgarh Jashpur 3 Deaths Due to Lightning: जशपुर के पत्थलगांव और बागबहार में तीन मौतें: जशपुर के बागबहार और पत्थलगांव में बिजली गिरने की यह घटना शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे हुई। बिजली गिरने से कुल 9 महिलाएं घायल हुईं, जिनमें से तीन की मौत हो गई।

Chhattisgarh Jashpur 3 Deaths Due to Lightning: भैंसामुड़ा में खेत में धान की रोपाई करने गई महिलाओं में से 7 महिलाएं प्राकृतिक आपदा की चपेट में आ गईं, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई। उसके बाद बागबहार इलाके के कुरकुट नाले के पास भी ऐसा हुआ। यहां 40 वर्षीय अखियारो मिंज की बिजली गिरने से मौत हो गई।

आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाओं की हालत गंभीर

Chhattisgarh Jashpur 3 Deaths Due to Lightning: आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाओं की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। उन्हें इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।

Chhattisgarh Jashpur 3 Deaths Due to Lightning: इनमें सुधनी बाई चौहान, संध्या पैंकरा और सुषमा यादव शामिल हैं। कुल 9 लोगों में से सात लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिसमें से तीन की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

Chhattisgarh Jashpur 3 Deaths Due to Lightning: पत्थलगांव एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम चंदागढ़ अंतर्गत कई लोगों पर आकाशीय बिजली गिरने की जानकारी मिली है।

Chhattisgarh Jashpur 3 Deaths Due to Lightning: मृतकों की मुआवजा राशि का प्रकरण तैयार किया जा रहा है। इस प्राकृतिक आपदा से जनहानि होने पर पीड़ित परिवार को चार लाख रुपए का मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

Chhattisgarh Jashpur 3 Deaths Due to Lightning: बीएमओ पत्थलगांव डॉ. जेम्स मिंज ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदागढ़ के भैंसामुड़ा में 9 लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आए हैं। जिसमें 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है। 3 लोगों को अंबिकापुर रेफर किया गया। शेष 4 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना पर ग्राम सचिव जोगेंद्र यादव ने दुख जताया है।

Chhattisgarh Jashpur 3 Deaths Due to Lightning: छत्तीसगढ़ में बारिश के दिनों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं ज्यादा होती हैं। जशपुर वन क्षेत्र से घिरा हुआ जिला है। यहां बारिश के मौसम में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं ज्यादा होती हैं और हर साल कई लोग इसके शिकार होते हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button