wife along with her lover murdered his wife: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. क्योंकि पति को उनके अवैध संबंधों की भनक लग गई थी. इसलिए उसे रास्ते से हटाने के लिए नींद में ही गला दबाकर हत्या कर दी. शव को वहां खेत में फेंक दिया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नामदगिरी गांव की है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह ग्राम पंचायत नामदगिरी स्थित खेत में सुनील देवांगन (30 वर्ष) का शव मिला. युवक की नाक से खून बह रहा था. उसके शरीर पर चोट और रस्सी से गला घोंटने के निशान मिले। घटना की सूचना मिलने पर अंबिकापुर से एफएसएल प्रभारी कुलदीप कुजूर और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की.
घर में हत्या कर खेत में फेंका शव
फोरेंसिक जांच से पता चला कि युवक की हत्या गला दबाकर की गई है. पुलिस का कुत्ता घटना स्थल से लेकर घर तक जा रहा था. फिर रास्ते में पैरों के निशान भी मिले. पुलिस को शक हुआ कि युवक की हत्या घर में ही की गई है तो पत्नी और उसके प्रेमी से पूछताछ की गई.
युवक की गला दबाकर हत्या
एएसपी शोभराज अग्रवाल ने बताया कि सुनील देवांगन की पत्नी लक्ष्मी देवांगन (28 वर्ष) का रामकुमार केंवट (32 वर्ष) से अवैध संबंध है. पुलिस ने संदेही रामकुमार केंवट को पकड़कर पूछताछ की तो उसने लक्ष्मी देवांगन के साथ मिलकर सुनील की हत्या करने की बात कही. दोनों ने दो जनवरी की रात करीब साढ़े दस बजे बिस्तर पर लेटे हुए सुनील की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी थी.
सुनील प्यार में बाधक बन रहा था
टीआई विमलेश दुबे ने बताया कि आरोपियों ने रात में सुनील की हत्या कर दी और शव को घर के बाहर खेत में फेंक दिया. पूछताछ में पता चला कि सुनील देवांगन को अपनी पत्नी के राजकुमार के साथ अवैध संबंध की जानकारी थी. इसलिए जब वह घर आता तो अपनी पत्नी को डांटता और ताना मारता था. इसलिए हत्या की साजिश रची गई.
दोनों बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया
इस मामले में पुलिस ने आरोपी रामकुमार केंवट और लक्ष्मी देवांगन को गिरफ्तार कर लिया है. सुनील देवांगन की मौत और उनकी पत्नी के जेल जाने के बाद उनके दोनों बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. दोनों की उम्र 8 और 3 साल है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS