Chhattisgarh Corona Guidelines: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते ग्राफ और ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के खतरे के मद्देनज़र छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Govt) ने नई पाबंदियों का एलान कर दिया है. छत्तीसगढ़ सीएमओ ने गाइडलाइंस जारी करते हुए कहा है कि हर ज़िले में जुलूस, रैलियों, सार्वजनिक समारोहों, सामाजिक, सांस्कृतिक और खेल आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
इसके अलावा राज्य सरकार ने रेलवे स्टेशनों और सीमाओं पर कोरोना वायरस के लिए रैंडम टेस्ट करने का फैसला लिया है. सीएमओ ने कहा है कि अस्पताल के बिस्तरों, दवाओं के स्टॉक और ऑक्सीजन की उपलब्धता की दैनिक रिपोर्ट देनी होगी.
स्कूल, मॉल, सिनेमा हॉल बंद
छत्तीसगढ़ सरकार ने फैसला किया है कि जिन ज़िलों में कोरोना संक्रमण की दर 4 फीसदी या उससे ज्यादा है, वहां कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे. आदेश में कहा गया है कि ऐसे ज़िलों में सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, पुस्तकालय, स्विमिंग पूल, मॉल, सिनेमा, मैरिज पैलेस, होटल, रेस्तरां, सभागार बंद कर दिए जाएं. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू किया जाएं.
राज्य में कैसे हैं हालात?
छत्तीसगढ़ में सोमवार को 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 698 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, जिससे कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10 लाख 9 हज़ार 454 हो गई थी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया था कि 11 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जबकि 18 लोगों ने घर में क्वारंटीन की अवधि पूरी की. राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है.
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को रायपुर से 222, दुर्ग से 43, राजनांदगांव से 18, बालोद से तीन, बेमेतरा से चार, कबीरधाम से नौ, धमतरी से पांच, बलौदाबाजार से पांच, गरियाबंद से दो, बिलासपुर से 133, रायगढ़ से 103, कोरबा से 39, जांजगीर-चांपा से 26, मुंगेली से 13, गौरेला-पेंड्रा-समरवाही से चार, सरगुजा से 12, कोरिया से नौ, सूरजपुर से 22, बलरामपुर से दो, जशपुर से 13, सुकमा से पांच, कांकेर से पांच और बीजापुर से दो मामले सामने आये हैं.
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 93 हज़ार 911 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. राज्य में 1942 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से 13,601 लोगों की मौत हुई है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001