छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में खून का प्यासा रेत माफिया ? 15 ग्रामीणों को कुचलने की साजिश, खदान पर एक्शन, भंडारण से दूरियां, किसके सह पर 150-200 ट्रैक्टर रेत को ग्रीन सिग्नल ?

गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में रेत माफियाओं का आतंक जारी है। गरियाबंद से लगे नवापारा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात रेत माफियाओं ने 15 लोगों को ट्रक से कुचलने की कोशिश की, अब इसका वीडियो भी सामने आया है। लोग ट्रक के सामने आकर उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे।

Chhattisgarh Gariaband Sand Mafia Truck Viral Video: आपको बता दें कि यहां हर दिन 150-200 ट्रैक्टर रेत निकाली जा रही है, इसके लिए 25-30 ट्रैक्टर लगे हुए हैं। खबर दिखाए जाने के बाद तहसीलदार मौके पर पहुंचे और लोगों से चर्चा कर जानकारी ली।

Chhattisgarh Gariaband Sand Mafia Truck Viral Video: इससे पहले भी रेत माफियाओं ने यूट्यूबर और ग्रामीणों के साथ मारपीट की थी और माइनिंग विभाग के अधिकारियों के साथ मारपीट की थी। तीनों मामलों का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें रेत माफिया दबंगई के साथ मारपीट और धमकी देते नजर आ रहे हैं।

रेत परिवहन करते समय वाहन रोकने की शिकायत

वहीं, प्रशिक्षु डीएसपी प्रांशु तिवारी ने बताया कि हाइवा मालिक और ग्रामीणों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की है। ग्रामीणों ने अवैध उत्खनन की बात कही है और स्टॉक रेत परिवहन करते समय हाइवा चालक ने वाहन रोककर विवाद किया है। मामले की जांच की जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

Chhattisgarh Gariaband Sand Mafia Truck Viral Video: मिली जानकारी के अनुसार अवैध परिवहन में लगे हाइवा क्रमांक सीजी 04 पीवी 2966 के चालक ने ग्रामीणों को कुचलने की कोशिश की है। ट्रक तस्करी का विरोध कर 15 लोग ट्रक को रोक रहे थे, लेकिन चालक ने ट्रक नहीं रोका।

रायपुर-दुर्ग ले जाया जा रहा था रेत

Chhattisgarh Gariaband Sand Mafia Truck Viral Video: रेत माफिया और चालक की दबंगई से नाराज ग्रामीणों ने रेत से भरे ट्रक का 300-400 मीटर तक पीछा कर उसे रोक लिया।

Chhattisgarh Gariaband Sand Mafia Truck Viral Video:  जब ग्रामीणों ने ट्रक के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि कोलियारी गांव से रायपुर-दुर्ग अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। इस तरह रात में उस क्षेत्र से कई ट्रक रेत का परिवहन होता है।

ग्रामीणों ने थाने में हंगामा किया

इस दौरान ग्रामीणों ने ट्रक को नवापारा पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही पुलिस में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि जब ग्रामीणों ने हंगामा किया, तब जाकर पुलिस रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने को राजी हुई। 15 ग्रामीणों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

भारी वाहनों के कारण सड़कें जर्जर हो गई हैं, दुर्घटना का भी खतरा

Chhattisgarh Gariaband Sand Mafia Truck Viral Video: शिकायतकर्ताओं में रविकुमार, चक्रधारी, अमितेश, वीरेंद्र यादव, गोपी और हेमकुमार समेत 15 लोगों ने कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि अवैध परिवहन के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। गांव की सड़क जर्जर हो गई है।

Chhattisgarh Gariaband Sand Mafia Truck Viral Video: हर दिन दुर्घटना का डर सताता रहता है। सड़क पर बच्चे खेलते रहते हैं। भारी वाहन बड़ी संख्या में तेज गति से गुजरते हैं। पिछले 15 दिनों में ग्रामीणों ने दो बार विरोध भी जताया, लेकिन परिवहन बंद नहीं हुआ।

ट्रैक्टर से रेत उतारकर हाइवा से बेचा जा रहा है

गरियाबंद जिले के रेत घाट में जब हाइवा का विरोध शुरू हुआ, तो तस्करों ने उसका भी तोड़ निकाल लिया। फिंगेश्वर ब्लॉक के लछलेरा, पोड़, पांडुका, पंडरी तराई, कोपरा, फिंगेश्वर की नदी, बलरामपुर बिडोरा जैसे 12 से अधिक स्थानों पर माफिया राजनीतिक प्रभाव से ट्रैक्टरों से रेत डंप कर रहे हैं।

9-10 हजार रुपए प्रति टिप्पर बिक रही रेत

Chhattisgarh Gariaband Sand Mafia Truck Viral Video: बताया जा रहा है कि वे रायपुर से आने वाले टिप्परों में इसे लोड कर बेच रहे हैं। रेत माफिया प्रति टिप्पर 9-10 हजार रुपए वसूल रहे हैं। यही रेत रायपुर के इलाकों में 20 से 25 हजार में बिक रही है और दुर्ग में इसकी कीमत और भी बढ़ जाती है।

रेत माफिया को राजनीतिक समर्थन

Chhattisgarh Gariaband Sand Mafia Truck Viral Video: धमतरी-गरियाबंद सीमा पर मोहेरा घाट से रोजाना 10 से 15 ट्रक रेत का परिवहन होता है। धमतरी जिले के माफिया गरियाबंद के कुछ दलालों से मिलीभगत कर इस कारोबार को चला रहे हैं। जिला मुख्यालय से महज 5 किमी दूर पंतोरा मोड़ से पहले मोहेरा घाट पर रेत लेकर जाने वाले ट्रक दिनदहाड़े खड़े रहते हैं।

रेत माफिया को राजनीतिक समर्थन

सबकी आंखों के सामने काम चल रहा है, लेकिन जिम्मेदार लोग कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि 2 जिलों में राजनीतिक समर्थन से प्रतिबंध अवधि में रेत से लाखों रुपए कमाए जा रहे हैं। इसके अलावा फिंगेश्वर ब्लॉक के लछलेरा में भी खनन चल रहा है।

अवैध खदानों पर हमारी टीम छापेमारी करती है

Chhattisgarh Gariaband Sand Mafia Truck Viral Video: मामले में जिला खनिज अधिकारी फागूलाल नागेश ने बताया कि सूचना मिलने पर हमारी टीम अवैध खदानों पर छापेमारी करती है, लेकिन रेत तस्कर नहीं मिलते। जब भी सूचना मिलती है, हमारी टीम मौके पर पहुंची है, लेकिन कोई रेत माफिया नहीं मिला।

एक्शन मोड पर प्रशासन की टीम

अभनपुर एसडीएम, पुलिस और खनिज विभाग की टीम ग्राम लखना पहुंचे। ग्राम के प्रमुख लोगों और ग्रामवासियों के साथ बैठक कर उन्हें उनकी समस्याओं का निदान किए जाने का आश्वासन दिया। उन लोगों को कानून को अपने हाथ में न लेने की समझाइश दी गई। इसके बाद संयुक्त टीम ने ग्राम के अवैध रेत भंडारण स्थलों का निरीक्षण कर वहां खड़े 4 हाइवा वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की।

Chhattisgarh Gariaband Sand Mafia Truck Viral Video: एसडीएम अभनपुर रवि सिंह ने बताया कि गुरुवार रात की घटना सामने आने पर वे आज एसडीओपी और खनिज विभाग की टीम के साथ लखना पहुंचे हैं। ग्रामवासियों को समझाइश देने के साथ-साथ अवैध रेत भंडारण स्थलों के आसपास खड़ी 4 हाइवा वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की है।

Chhattisgarh Gariaband Sand Mafia Truck Viral Video: उन्होंने कहा कि अभी इन वाहनों के जीपीएस बंद हैं। लिहाजा तकनीकी टीम को बुलाकर जीपीएस खुलवाकर माइनिंग अधिनियम के तहत आगे कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने आगे कहा कि ग्राम के जिन-जिन स्थलों पर अवैध रेत भंडारण किया गया है। वहां की जानकारी लेकर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

पहला मामला- 30 जनवरी 2024

30 जनवरी 2024 को गरियाबंद के कूटेना घाट में अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करने गई टीम पर रेत माफिया ने हमला कर दिया था। इसमें खनिज इंस्पेक्टर और अन्य कर्मियों से मारपीट की गई थी। पांडुका पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। 4 नामजद समेत अन्य 12 से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज हुआ था।

दूसरा मामला- 2 अप्रैल 2024

Chhattisgarh Gariaband Sand Mafia Truck Viral Video: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पैरी और महानदी के 8 अवैध घाट में 14 चैन माउंटेन से 24 घंटे से खुदाई कर रही है थी। 500 से ज्यादा ट्रिप रेत का अवैध खनन और परिवहन धड़ल्ले से हो रहा था। इस दौरान कवरेज के लिए गए एक यूट्यूबर की रेत माफिया ने पिटाई कर दी, जिसकी शिकायत राजिम थाने में हुई थी।

तीसरा मामला- 4 अप्रैल 2024

Chhattisgarh Gariaband Sand Mafia Truck Viral Video: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में बांधा अवैध खदान में यूट्यूबर की पिटाई के बाद रेत के अवैध माइनिंग को लेकर ग्रामीण आपस में भिड़ गए। हथखोज खदान से अवैध परिवहन को रोकने गए ग्रामीणों में आपस में झड़प हुई है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पूरा मामला राजिम थाना क्षेत्र का है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button