छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडरस्वास्थ्य

गरियाबंद में कितने का हुआ गर्भपात ? शिक्षक के अवैध क्लीनिक में अबॉर्शन की गोलियां, 4 में से 2 अवैध क्लीनिक सील, किसके सरंक्षण में चल रहा खेल ?

गिरीश जगत, गरियाबंग। Chhattisgarh Gariaband Abortion pills in teacher’s illegal clinic: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर के भेंडरी में शिक्षक के घर पर CMHO गार्गी यदु की एंटी क्वेकरी टीम ने छापेमारी की। इस दौरान शिक्षक जागेश्वर साहू अपने घर में अवैध क्लीनिक चलाते मिला।

Chhattisgarh Gariaband Abortion pills in teacher’s illegal clinic: वहीं कोसमखूंटा में झोला छाप अवैध क्लीनक चलाते मिला। एंटी क्वेकरी टीम ने दोनों अवैध क्लीनिक को सील कर दिया है। अब तक 4 क्लीनिक पर रेड की कार्रवाई हुई है।

Chhattisgarh Gariaband Abortion pills in teacher’s illegal clinic: मिली जानकारी के मुताबिक एंटी क्वेकरी टीम को अवैध क्लीनिक की लगातार शिकायतें मिल रही थी। बगैर डिग्री और वैधानिक दस्तावेज के क्लीनिक संचालित किया जा रहा है।

Chhattisgarh Gariaband Abortion pills in teacher’s illegal clinic: लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रतिबंधित दवाइयों से अबॉर्शन किया जा रहा था।

वीरेंद्र महलदार के यहां पहुंची टीम

Chhattisgarh Gariaband Abortion pills in teacher’s illegal clinic: डीएचओ लक्ष्मीकांत जांगड़े, क्लास वन मेडिकल ऑफिसर डॉ. अंकुश वर्मा ने बताया कि भेड़ारी में संचालित अवैध क्लीनिक पर छापा मारा गया। क्लीनिक का संचालन एक शिक्षक कर रहा था।

Chhattisgarh Gariaband Abortion pills in teacher’s illegal clinic: टीम कोसमखुंटा में वीरेंद्र महलदार के यहां पहुंची। मरीज को आईबी लगाते पाया गया। दोनों के पास कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं मिले।

एक्सपायरी दवाएं, गर्भपात की दवाएं भी

Chhattisgarh Gariaband Abortion pills in teacher’s illegal clinic: इसके साथ ही मंगलवार को छापेमारी में लचकेरा और राजनकट्टा में झोलाछाप क्लीनिक में दर्द और प्रेग्नेंसी टेस्ट, गर्भपात में इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित दवाओं के अलावा बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं मिलीं।

Chhattisgarh Gariaband Abortion pills in teacher’s illegal clinic: किसी भी क्लीनिक में वेस्ट मैनेजमेंट नहीं दिखा। इस्तेमाल की गई सिरिंज का दोबारा इस्तेमाल होने की भी आशंका जताई गई।

इन लोगों ने की कार्रवाई

Chhattisgarh Gariaband Abortion pills in teacher’s illegal clinic: स्वास्थ्य विभाग की इस क्रॉस कार्रवाई से अवैध संचालक के अलावा मामले को दबाने की कोशिश करने वाले जिम्मेदारों में हड़कंप मच गया है।

Chhattisgarh Gariaband Abortion pills in teacher’s illegal clinic: इस कार्रवाई में डॉक्टर सुनील रेड्डी, डॉक्टर सृष्टि यदु, लेखापाल नर्सिंग एक्ट समेश्वर ठाकुर, राजिम और फिंगेश्वर बीएमओ के अलावा फिंगेश्वर थाने के सहायक उपनिरीक्षक संजय तिवारी शामिल थे।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button