छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

बेटों ने पिता की पीट-पीटकर हत्या की: मर्डर को हादसा बताया, तो मां ने खोला राज, शराब के 100 रुपए को लेकर भाइयों में हुआ था विवाद

Chhattisgarh Durg Sons beat their father to death: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में दो बेटों ने अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। उन्होंने शराब लाने के लिए 100 रुपए दिए, लेकिन दूसरा भाई शराब नहीं लाया। इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया। पिता ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। घटना उतई थाना क्षेत्र की है।

बेटों ने हत्या को हादसा बताने की कोशिश की, लेकिन मां ने पुलिस के सामने राज खोल दिया। पुलिस ने मृतक भगवान सिंह ठाकुर (55) का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं, शनिवार को दोनों आरोपी बेटों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

अब जानिए क्या है पूरा मामला

उतई थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि परेवाडीह गांव निवासी शशि ठाकुर (30) और दशरथ ठाकुर (25) सगे भाई हैं। वे शराब पीने के आदी हैं। 22 नवंबर की रात करीब 10 बजे बड़ा भाई शशि ठाकुर शराब के नशे में घर पहुंचा और छोटे भाई दशरथ से विवाद करने लगा।

दक्षिण के दंगल में सोनी की जीत की कहानी: कवर्धा हत्याकांड, सूरजपुर, बलरामपुर, बलौदाबाजार कांड का नहीं पड़ा असर, जानिए कांग्रेस को कैसे पछाड़ा ?

शराब के लिए 100 रुपए को लेकर विवाद

शशि ने कहा कि उसने शराब लाने के लिए 100 रुपए दिए थे, तो वह क्यों नहीं लाया? जिस पर दशरथ ने कहा कि उसने अपने दोस्त काशी को शराब के लिए 100 रुपए दिए थे। वह शराब लाया या नहीं, यह वही बताएगा। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया।

भाई का सिर फोड़ दिया, मां पर भी किया हमला

इस बीच शशि ने पास में पड़े लकड़ी के डंडे से दशरथ पर हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। जिससे वह खून से लथपथ हो गया। यह देख मां अंकलहिन बाई उसे शांत कराने आई। गुस्से में शशि ने मां के सिर पर भी लकड़ी के डंडे से हमला कर दिया। झगड़ा बढ़ता देख पिता भगवान सिंह ठाकुर (55) ने दोनों बेटों को डांटा और शांत होने को कहा, लेकिन वे नहीं माने।

शशि ने घुटने से उसका गला दबाया, दशरथ ने छाती पर लात मारी

पिता ने भी उनके पैर पकड़े और झगड़ा बंद करने को कहा। गुस्से में बेटों ने पिता को हाथ, मुक्का और लात-घूंसों से जमकर पीटा। शशि ने घुटने से उसका गला घोंट दिया और दशरथ ने छाती पर लात मारी। भगवान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button