Chhattisgarh Dhamtari Gariaband Naxal cash ammunition and treasure: छत्तीसगढ़ के धमतरी और गरियाबंद के सीमावर्ती इलाके में जवानों ने माओवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया। पेंड्रा के जंगल में चलाए गए सर्च ऑपरेशन में जवानों को बड़ी सफलता मिली। सर्च ऑपरेशन में डीआरजी के साथ धमतरी और गरियाबंद जिले की पुलिस भी शामिल थी।
Chhattisgarh Dhamtari Gariaband Naxal cash ammunition and treasure: सर्च ऑपरेशन में जवानों को जमीन के नीचे छिपाकर रखे गए नोटों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा मिला। मौके से 38 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई। बरामद नकदी में प्रतिबंधित 2000 रुपए के नोटों का बंडल भी शामिल है।
नक्सली ठिकाने से मिले प्रतिबंधित 2000 रुपए के नोटों के बंडल
सर्च ऑपरेशन के दौरान प्रतिबंधित 2000 रुपए के नोटों के बंडल मिले। प्रतिबंधित 2000 रुपए के नोटों के बंडलों की कीमत 10 लाख रुपए है। मौके से 23 बीजीएल, दो किलो बारूद और भारी मात्रा में डेटोनेटर बरामद किए गए।
माना जा रहा है कि बरामद विस्फोटक और पैसे माओवादियों की धमतरी-नुआपाड़ा-गरियाबंद कमेटी के हैं। बरामद पैसे व्यापारियों से वसूली गई लेवी है। मुखबिर से मिली सूचना वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर रायपुर रेंज के अंदरूनी इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि माओवादी नेताओं ने व्यापारियों से भारी मात्रा में लेवी वसूली है। व्यापारियों से वसूली गई रकम को जंगल में कहीं छिपा दिया गया है। सूचना की पुष्टि होने के बाद फोर्स ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया।
Chhattisgarh Dhamtari Gariaband Naxal cash ammunition and treasure:सर्च ऑपरेशन में गरियाबंद और धमतरी पुलिस के साथ सीआरपीएफ की टीम शामिल थी। पूरे दो दिन तक फोर्स ने जंगल में नक्सलियों द्वारा छिपाए गए पैसों की तलाश की।
धमतरी एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि अंदरूनी इलाकों में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। धमतरी और गरियाबंद पुलिस बल को बड़ी सफलता मिली है। नक्सलियों ने जमीन के नीचे नकदी और गोला-बारूद छिपा रखा था। बरामद रकम 38 लाख है। मौके से गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। –
नक्सलियों का खजाना मिला
Chhattisgarh Dhamtari Gariaband Naxal cash ammunition and treasure: जब फोर्स ने छोटे गोबरा और पेंड्रा में सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो नक्सलियों द्वारा छिपाए गए पैसे और गोला-बारूद बरामद हुए। बरामद सामान को सुरक्षित रखने के लिए नक्सलियों ने स्टील के बक्से का इस्तेमाल किया था।
Chhattisgarh Dhamtari Gariaband Naxal cash ammunition and treasure: मौके से 2000 रुपये के नोटों के छह बंडल और 500 रुपये के नोटों के 52 बंडल मिले। बरामद की गई रकम 38 लाख है। पैसों के साथ ही बारूद, यूरिया, फ्लैश लाइट, मल्टी मीटर, सेंसर रिमोट और माओवादियों की वर्दी भी मिली है।
इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….
इसे भी पढ़ें- Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके
इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS