छत्तीसगढ़स्लाइडर

हार के बाद भी जीत जैसा जश्न VIDEO: महिला कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी ने खूब लगाए ठुमके, मतदाताओं का जताया आभार

Chhattisgarh Dhamtari civic election Congress candidate defeat celebration: छत्तीसगढ़ के धमतरी नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी ने हार के बावजूद जीत की तरह जश्न मनाया. सब्जी बेचकर गुजारा करने वाली इस प्रत्याशी ने अपने वार्ड में भव्य रैली निकाली और नाच-गाकर अपने सभी मतदाताओं का आभार जताया.

भले ही यह प्रत्याशी चुनाव न जीत पाई हो, लेकिन उसका सकारात्मक रवैया काफी सराहनीय रहा. उसने कहा कि हार-जीत तो चुनाव का हिस्सा है, लेकिन वार्ड की जनता ने जो प्यार और समर्थन दिया है, वह उसके लिए किसी जीत से कम नहीं है. उसका यह अनोखा जश्न स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया और सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया.

महज 29 वोट से हारी

दरअसल, धमतरी शहर के पोस्ट ऑफिस वार्ड की निवासी मनीषा पटेल कांग्रेस से पार्षद पद की प्रत्याशी थीं. इस वार्ड में उनका सीधा मुकाबला भाजपा से था. मनीषा पटेल को 421 वोट मिले. मनीषा पटेल महज 29 वोट से हारी.

रैली में वार्डवासी और उनके समर्थक शामिल हुए. और संगीत की धुन पर नाचते रहे. और अपने वार्ड की जनता को उनका आशीर्वाद मिलने पर धन्यवाद दिया।

वार्ड वासियों ने उन्हें इस योग्य माना

कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा पटेल ने कहा कि उन्होंने अपने वार्ड क्रमांक 27 से चुनाव लड़ा था। जिसमें उनका परिणाम बहुत अच्छा रहा। और वार्ड वासियों ने उनका साथ दिया। उन्होंने कहा कि हारने के बाद भी वे जीत गई हैं। उन्होंने कहा कि वे करीब 29 वोटों से हारी हैं। उन्हें जो भी वोट मिले हैं, वे बिना किसी हेराफेरी और लोगों को लालच दिए बिना मिले हैं। उन्हें इस योग्य बनाया गया है और इस पद पर लाया गया है। इसलिए वे अपने वार्ड की जनता के लिए जश्न मना रही हैं।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button