मैं पार्टी में रहकर सुरक्षित नहीं, रोते हुए बनाया वीडियो: BJP महिला नेत्री बोली- बदनाम करने मेरे बारे में होती है अश्लील बातें, शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं
Dantewada BJP Yuva Morcha Mandal Vice President Babita Giri: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में भाजपा युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष बबीता गिरी का रोते-बिलखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कहती नजर आ रही हैं कि भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मीरा तिवारी उन्हें बदनाम कर रही हैं। वह मेरे बारे में अश्लील बातें बोलती हैं। अगर मुझे आत्महत्या करनी पड़ी तो इसके लिए मीरा तिवारी ही जिम्मेदार होंगी।
बबीता गिरी कह रही हैं कि उनका नाम दूसरे लोगों के साथ जोड़ा जा रहा है, जिससे उनकी छवि खराब हो रही है। मैंने कई बार उनकी शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अगर भाजपा मेरी सुरक्षा नहीं कर पा रही है तो किसी और की क्या सुरक्षा करेगी।
प्रदेश अध्यक्ष से लेकर सीएम तक की शिकायत
बबीता गिरी ने करीब 1 मिनट 17 सेकंड का यह वीडियो बनाया है। वीडियो में वह सीएम और प्रदेश अध्यक्ष से शिकायत करने की बात कह रही हैं। बबीता कह रही हैं कि दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी को भी पता है, लेकिन मेरी शिकायत नहीं सुनी जा रही है। मुझे परेशान किया जा रहा है। भाजपा मेरी सुरक्षा नहीं कर पा रही- बबीता
बबीता ने कहा कि भाजपा मेरी सुरक्षा नहीं कर पा रही है, तो किसी और की क्या सुरक्षा करेगी। मैं भाजपा पार्टी में रहकर भी सुरक्षित नहीं हूं। उनका कहना है कि मुझसे कोई बात नहीं करता। मुझे कोई अपने साथ बैठने नहीं देता। उन्हें लगता है कि उनकी बदनामी होगी। मेरी बातों का कोई महत्व नहीं है। अगर मैं मर गई तो इसकी जिम्मेदार मीरा तिवारी होंगी।
बीजेपी नेता का एनकाउंटर: पुलिस ने घोषित किया था 25 हजार का इनाम, सपा नेता की हत्या में था शामिल
मीरा तिवारी ने कहा- मुझे बदनाम करने की कोशिश
बबीता गिरी का वीडियो वायरल होने के बाद हमने भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मीरा तिवारी से भी बात की। मीरा का कहना है कि मैं पिछले 35 सालों से भाजपा संगठन में हूं, लेकिन आज तक किसी ने मुझ पर ऐसा आरोप नहीं लगाया।
मीरा तिवारी ने कहा कि बबीता गिरी जो कह रही हैं कि मैंने उनके बारे में कुछ बातें कही हैं, वह पूरी तरह गलत है। मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS