Chhattisgarh Congress Assembly Gherao Bhupesh Baghel Sachin Pilot Deepak Baij: छत्तीसगढ़ में बिगड़ती कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने रायपुर की सड़कों पर भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार पर हमला बोला। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और पीसीसी दीपक बैज ने किया। इसके अलावा पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत कई नेता इसमें शामिल हुए।
विधानसभा का घेराव नहीं कर पाए कांग्रेसी
Chhattisgarh Congress Assembly Gherao Bhupesh Baghel Sachin Pilot Deepak Baij: विधानसभा का घेराव करने निकले कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने अवंती बाई चौक के पास ही रोक लिया। यहां से कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन आगे नहीं बढ़ सका।
Chhattisgarh Vande Bharat Express: छत्तीसगढ़ में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन कब आएगी
Chhattisgarh Congress Assembly Gherao Bhupesh Baghel Sachin Pilot Deepak Baij: अवंती बाई चौक पर कांग्रेस और पुलिस के बीच हल्की झड़प हुई। पुलिसकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। जिसमें कई कांग्रेस कार्यकर्ता घायल भी हुए।
सरकार गहरी नींद में सो रही- पायलट
Chhattisgarh Congress Assembly Gherao Bhupesh Baghel Sachin Pilot Deepak Baij: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है। यहां की सरकार गहरी नींद में सो रही है। उसे जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है और यही वजह है कि प्रदेश में हत्या, अपहरण, लूट, बलात्कार जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
सोई हुई सरकार को जगाने आए हैं- पायलट
Chhattisgarh Congress Assembly Gherao Bhupesh Baghel Sachin Pilot Deepak Baij: रोजगार को लेकर जो भी कहा गया, उसमें से एक भी बात पूरी नहीं हुई। शिक्षा का स्तर भी प्रदेश में लगातार गिरता जा रहा है। भाजपा सरकार इन सब चीजों को रोकने में विफल रही है। सरकार को समझना चाहिए कि जनता यह सब देख रही है। हम वादा करते हैं कि हम सोई हुई सरकार को जगाएंगे।
प्रदेश में हत्या, लूट, अपहरण और बलात्कार- दीपक बैज
Chhattisgarh Congress Assembly Gherao Bhupesh Baghel Sachin Pilot Deepak Baij: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था पर नियंत्रण खो चुकी है। यही कारण है कि प्रदेश में हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
अपराध रोकने में सरकार पूरी तरह विफल रही
Chhattisgarh Congress Assembly Gherao Bhupesh Baghel Sachin Pilot Deepak Baij: अपराध रोकने में सरकार पूरी तरह विफल रही है। हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन उसके बाद सरकार पूरी ताकत से हमारे कार्यक्रम को विफल करने की कोशिश कर रही है।
सरकार रिमोट कंट्रोल वाली सरकार
Chhattisgarh Congress Assembly Gherao Bhupesh Baghel Sachin Pilot Deepak Baij: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जिस तरह से सरकार की कार्य प्रणाली दिख रही है, उससे लगता है कि सरकार को आम लोगों की कोई चिंता नहीं है। छत्तीसगढ़ में चल रही सरकार रिमोट कंट्रोल वाली सरकार है। उसे जो भी आदेश मिलता है, वह यहीं कर दिया जाता है।
छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था बिगड़ रही
Chhattisgarh Congress Assembly Gherao Bhupesh Baghel Sachin Pilot Deepak Baij: आम लोगों के हितों को ध्यान में न रखते हुए छत्तीसगढ़ में लगातार ऐसा देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह काफी ज्यादा था।
चौक पर बैरिकेड तोड़ने की कोशिश
Chhattisgarh Congress Assembly Gherao Bhupesh Baghel Sachin Pilot Deepak Baij: पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार की। उन्होंने लोधी पारा चौक पर बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की। सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष दीपक बैज समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने भाजपा शासित राज्य पर कानून-व्यवस्था ध्वस्त करने का आरोप लगाया।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS