Chhattisgarh BJYM Leader Suicide Case Rakesh Gupta And His Wife Balrampur: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) नेता राकेश गुप्ता (28) और उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली। दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। बताया जा रहा है कि पत्नी की घर पर ही मौत हो गई, जबकि राकेश की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मामला वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र का है।
Read More- Top 10 Beautiful Tourist Places in India: Kashmir, Rajasthan, Goa, Andaman and Nicobar Islands
Chhattisgarh BJYM Leader Suicide Case Rakesh Gupta And His Wife Balrampur: जानकारी के अनुसार, डिंडो गांव निवासी राकेश गुप्ता (28) की शादी 4 साल पहले मेंढरी निवासी अंजू गुप्ता से हुई थी। दोनों का 3 साल का बच्चा भी है। दोनों ने आत्महत्या क्यों की, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। मौके से सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।
निजी अस्पताल में पीआर मैनेजर थे
Chhattisgarh BJYM Leader Suicide Case Rakesh Gupta And His Wife Balrampur: बताया जा रहा है कि राकेश गुप्ता भाजयुमो के सनावल मंडल के पदाधिकारी थे। वे अंबिकापुर स्थित एक निजी अस्पताल में पीआर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। राकेश गुप्ता मंगलवार को दोपहर करीब 2.30 बजे पत्नी और बच्चे के साथ डिंडो गांव पहुंचे थे। घर पहुंचकर उसने परिजनों से भी बात की।
इसे भी पढ़ें- MODI कैबिनेट का गरीबों का बड़ा तोहफा: PM आवास के तहत 3 करोड़ नए घर बनेंगे, जानिए PM ने किसान सम्मान निधि को कितना करोड़ ?
कमरा बंद कर जहर खा लिया
Chhattisgarh BJYM Leader Suicide Case Rakesh Gupta And His Wife Balrampur: बताया जा रहा है कि राकेश गुप्ता और उसकी पत्नी अंजू गुप्ता ने शाम करीब 4 बजे अपने 3 साल के बच्चे को चाचा के पास भेज दिया। फिर दोनों एक कमरे में चले गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। उन्होंने कमरे में लगी टीवी भी तेज आवाज में चला दी।
इसे भी पढ़ें- MP में किसे मिला कौन सा मंत्रालय ? सिंधिया को संचार और शिवराज को कृषि मंत्रालय मिला, देखिए अन्य मंत्रियों की लिस्ट ?
डॉक्टरों ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया
Chhattisgarh BJYM Leader Suicide Case Rakesh Gupta And His Wife Balrampur: परिजनों ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे बाद कमरे से सामान गिरने की आवाज सुनाई दी तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया।
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कलेक्टर-SP दफ्तर जलाया: जैतखाम तोड़े जाने पर सतनामी समाज उग्र, CM ने दिए गिरफ्तारी के आदेश
दरवाजा नहीं खुला तो परिजन उसे तोड़कर कमरे में दाखिल हुए, जहां दोनों बेहोश पड़े थे। परिजन दोनों को वाड्रफनगर अस्पताल ले गए। शाम करीब 6.30 बजे अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
Read More: Chhattisgarh Best tourist places Full Details: Bastar, Chitrakote Waterfalls, Kanha National Park
कमरे में नहीं मिला सुसाइड नोट
Chhattisgarh BJYM Leader Suicide Case Rakesh Gupta And His Wife Balrampur: डिंडो चौकी प्रभारी निर्मल प्रसाद राजवाड़े ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
Read More- Best Bank Loan in India 2024 Full Detail: Types of Bank Loans, Top Bank Loans in India
कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिल सका। परिजनों से पूछताछ नहीं हो सकी। परिवार भी इस बात से सदमे में है कि आखिर दोनों ने यह कदम क्यों उठाया।
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन: CM विष्णुदेव ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, रायपुर से सभी थानों के TI बालौद बाजार रवाना
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS