Political FiguresPolitical Leadersछत्तीसगढ़जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

मुर्गा-चावल के विवाद में चौकीदार की हत्या: राजमिस्त्री दोस्त ने छत से धक्का देकर मार डाला, नए साल पर पार्टी की थी प्लानिंग

Chhattisgarh Bilaspur mason killed watchman friend: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक राजमिस्त्री ने निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स की छत से धक्का देकर चौकीदार की हत्या कर दी। आरोपी दोस्त ने पहले कहा कि शराब पीने के बाद चिकन-चावल लाने को लेकर विवाद हुआ, फिर उसने कहा कि मैंने चोरी करने से रोका तो उसने मेरे साथ मारपीट की। इसलिए उसने मुझे धक्का देकर नीचे गिरा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।

टीआई एसआर साहू ने बताया कि ग्राम काठाकोनी निवासी सुरेश सूर्यवंशी (35) शुभम निगम के निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में चौकीदार था। वह अकेला रहता था और निर्माण सामग्री की देखभाल करता था। सोमवार देर रात लोगों ने उसका शव कॉम्प्लेक्स के नीचे पोर्च में पानी में पड़ा देखा। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई।

Chhattisgarh Bilaspur mason killed watchman friend

पुलिस को आशंका है कि युवक नशे की हालत में पोर्च में गिरा होगा। जिससे उसके शरीर पर चोटें हैं। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम कराया।

राजमिस्त्री ने पुलिस को दो कहानियां बताईं

Chhattisgarh Bilaspur mason killed watchman friend: पहले पुलिस ने दावा किया था कि चौकीदार खुद ही नीचे गिरा है। लेकिन एक प्रत्यक्षदर्शी ने दोनों लोगों के बीच विवाद की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस जांच में पता चला कि अजीत टोप्पो भी उसके साथ रहता है। वह मूल रूप से सारंगढ़ इलाके का रहने वाला है और राजमिस्त्री का काम करता है।

Chhattisgarh Bilaspur mason killed watchman friend

पहला: शराब के नशे में विवाद

Chhattisgarh Bilaspur mason killed watchman friend: पहले उसने पुलिस को गुमराह किया, जिसके बाद उसने बताया कि, रात में शराब के नशे में विवाद के बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इस दौरान उसने उसे धक्का दिया, जिससे वह नीचे गिर गया। पुलिस ने मामले में हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

दूसरा: चोरी करने से मना करने पर मारपीट

Chhattisgarh Bilaspur mason killed watchman friend: टीआई एसआर साहू ने बताया कि, चौकीदार निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स का सामान चोरी कर बेचता था। जिस पर राजमिस्त्री अजीत उसे रोकता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। फिर शुभम ने उसे पीटा। इस दौरान उसने उसे धक्का दिया, जिससे वह पोर्च में गिर गया।

Chhattisgarh Bilaspur mason killed watchman friend

रॉड छीनकर सिर पर मारा, फिर धक्का दिया

बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान चौकीदार उसे मारने के लिए रॉड लेकर आया था। उसने उससे रॉड छीन ली। फिर उसके सिर पर मारा। जिसके बाद उसे धक्का देकर गिरा दिया। हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। इसलिए यह पता नहीं चल पाया है कि युवक की मौत कैसे हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Show More
Back to top button