छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडरस्वास्थ्य

डॉक्टर को बड़े भाई ने पीटा VIDEO: संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद, महिला डॉक्टर की भी पिटाई

Chhattisgarh Bilaspur Doctor beaten by elder brother VIDEO: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के मशहूर किम्स अस्पताल के संचालक डॉ. रविशेखर को उनके बड़े भाई ने जमीन पर पटक-पटक कर पीटा। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भाई राजशेखर रविशेखर पर कूदता हुआ और उसका गला दबाता हुआ दिखाई दे रहा है। वह उसे हाथ-मुक्कों से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार किम्स अस्पताल के संचालक डॉ. वाई आर कृष्णा की मौत के बाद उनकी करोड़ों रुपए की संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा है, जिस पर पुलिस पहले ही केस दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं मारपीट मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

अस्पताल मेरे पिताजी का है, जहां मर्जी बैठें- राजशेखर

अस्पताल संचालक डॉ. रविशेखर ने बताया कि वह न्यूरोसर्जन हैं। रविवार शाम वह ओपीडी की तरफ गए थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि उनके बड़े भाई डॉ. राजशेखर अपने कमरे में बैठे हैं। उन्होंने दरवाजा खोला और कहा कि यह कमरा मेरा है। जब पूछा कि बिना अनुमति के यहां क्यों बैठे हो तो राजशेखर ने गाली देते हुए कहा कि अस्पताल मेरे पिता का है, मेरी मर्जी है कि जहां बैठना है बैठूं।

उसने उसका गला पकड़ कर जमीन पर पटक दिया और मुक्का मारने लगा

इस दौरान रवि शेखर ने अपने बड़े भाई को गाली देने से रोका तो राजशेखर अचानक भड़क गया। उसने उसका गला पकड़ लिया। जमीन पर पटक दिया और हाथ-मुक्का से पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने अस्पताल स्टाफ के साथ महिला डॉक्टर सुधराम भी आ गई।

इस दौरान राजशेखर ने महिला डॉक्टर सुधराम को भी गाली दी। अपमानजनक टिप्पणी की। धक्का-मुक्की की और मारपीट की। अस्पताल स्टाफ ने बीच-बचाव कर विवाद को शांत कराया। महिला डॉक्टर ने मामले की शिकायत महिला थाने में की है।

बड़े भाई ने कहा-कोर्ट के आदेश के बाद भी हड़पी संपत्ति

डॉ. राजशेखर का आरोप है कि उनके पिता के नाम की संपत्ति हड़पने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर कोर्ट को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि वे अस्पताल के निदेशक हैं। वे नौकरी भी कर रहे हैं, जिसके लिए हर महीने 4 लाख रुपए वेतन दिया जाता है, लेकिन अक्टूबर 2022 से उनका वेतन नहीं दिया जा रहा है।

राजशेखर ने प्रबंधन पर ढाई साल से उनके वेतन में अनियमितता का आरोप लगाया है। उन्हें न तो इसकी जानकारी दी जा रही है और न ही दस्तावेज दिखाए जा रहे हैं, जबकि किम्स अस्पताल लगातार उनके नाम से केंद्र सरकार को टीडीएस जमा कर रहा है, जिसके लिए उन्हें टैक्स भरने का नोटिस दिया जा रहा है।

केस वापस लेने के नाम पर मारपीट

राजशेखर ने बताया कि रविवार शाम को कोर्ट ने केस वापस लेने के नाम पर उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। रविशेखर ने हाथापाई की और महिला डॉक्टर सुधाराम ने मारपीट की और सुरक्षा गार्ड को बाहर निकालने की धमकी दी। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पर मारपीट की जाती है। साथ ही झूठा केस दर्ज कराने की धमकी दी जाती है।

टीआई बोले- प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हुआ झगड़ा

सिविल लाइन टीआई सुमंत राम साहू ने बताया कि किम्स अस्पताल में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। इसी के चलते रविवार को भी दो डॉक्टर भाइयों के बीच झगड़ा हुआ था। मामले में दोनों पक्षों ने शिकायत की है, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button