Chhattisgarh Bilaspur Constable arrested for raping woman: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में महिला से दुष्कर्म कर फरार हुए आरक्षक को आखिरकार उसी थाने की पुलिस ने पकड़ लिया, जहां वह पदस्थ था। आरक्षक सौरभ चौबे पर महिला को शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने का आरोप है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से वह फरार हो गया था। मामला बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सरकंडा थाने में पदस्थ आरक्षक सौरभ चौबे ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। अब वह शादी करने से इंकार कर रहा है। शिकायत की जांच के बाद नगर पुलिस अधीक्षक ने मामला दर्ज करने के निर्देश दिए थे।
मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया
सरकंडा में आरोपी आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी आरक्षक सौरभ चौबे फरार चल रहा था। जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सौरभ चौबे अपने परिजनों से मिलने आया हुआ है।
पूछताछ में जुर्म कबूल किया
इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। सरकंडा की एक टीम गठित कर आरोपी सौरभ चौबे के घर पर दबिश देकर घेराबंदी की गई और उसे पकड़ लिया गया। घटना के संबंध में जब चौबे से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS