छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में BJP नेता ने कलेक्टर को धमकाया: बोला-अपनी पर आया तो 4 दिन में हटवा दूंगा, कलेक्टर ने कहा- इतनी औकात है तेरी, ऑडियो वायरल

Chhattisgarh Bijapur Collector BJP Leader Controversy: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कलेक्टर और भाजपा नेता के बीच विवाद का ऑडियो वायरल हो रहा है। फोन कॉल पर भाजपा नेता चार दिन में कलेक्टर को हटवाने की धमकी दे रहे हैं। वहीं कलेक्टर भी जवाब देते हुए कह रहे हैं कि, तेरी इतनी औकात है क्या? विवाद बीजापुर के भाजपा नेता अजय सिंह और कलेक्टर अनुराग पांडे के बीच हुआ है।

छत्तीसगढ़ में BJP नेता के फार्म हाउस में कत्ल: कातिल बोला- बार-बार पत्नी के पास जा रहा था, इसलिए कुल्हाड़ी से काट डाला

Chhattisgarh Bijapur Collector BJP Leader Controversy: कांग्रेस समर्थित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस ऑडियो को वायरल किया जा रहा है। इस पूरे मामले में भाजपा नेता अजय सिंह और कलेक्टर अनुराग पांडे से बातचीत की गई। कलेक्टर और भाजपा नेता दोनों ने ही स्वीकार किया ऑडियो दोनों के बीच हुई बात का ही है।

MP BJP में मचा सकता है कोहराम: नागर सिंह चौहान ट्रेलर हैं, अभी पिक्चर बाकी, कई नेता अभी हाशिए में, उठ सकता है सियासी बवंडर ?

क्या है ऑडियो में

भाजपा नेता अजय सिंह– मैं अपनी पर आ गया तो आपका रिटायरमेंट जो अगस्त को होना है, 4 दिन नहीं लगेगा हटने में…चैलेंज कर के देखो।

कलेक्टर– तेरी इतनी औकात है, औकात है तो कर लेना।

अजय सिंह- आप कलेक्टर हैं, आपकी कोई हैसियत नहीं है, सरकार के अधिनस्थ हो। आप नौकर हो पब्लिक के। खुली चुनौती दे रहा हूं, सबके साथ लगना मेरे साथ मत लगना।

कलेक्टर- मैं भी बता दे रहा हूं, सबसे लगना, लेकिन मेरे साथ मत लगना।

छत्तीसगढ़ में क्राइम ग्राफ पर छिड़ी सियासी जंग: गृहमंत्री Vijay Sharma ने पेश किए आंकड़े, कांग्रेस कार्यकाल के 6 महीनों में 9361 अपराध, जानिए BJP सरकार में कितना जुर्म ?

टेंडर से जुड़ा है मामला

Chhattisgarh Bijapur Collector BJP Leader Controversy: कलेक्टर और भाजपा नेता के बीच विवाद टेंडर को लेकर है। बीजापुर और आस-पास के इलाकों में स्कूल बिल्डिंग का निर्माण होना है। अजय सिंह कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़ा है। जिले में काम हासिल करने को लेकर अधिकारियों के साथ यह विवाद हुआ है। वायरल ऑडियो में भी टेंडर मिलने की बात कलेक्टर और अजय के बीच होती सुनाई दी है।

मंत्री Nagar Singh Chauhan देंगे इस्तीफा: MP सरकार को लग सकता है बड़ा झटका, सांसद पत्नी भी कर सकती हैं रिजाइन, कहा- कार्यकर्ताओं की हत्या कर रही BJP

Chhattisgarh Bijapur Collector BJP Leader Controversy

अजय सिंह- आपने पहले से कह रखा है कि रविंद्र झाड़ी को काम देना है।

कलेक्टर- मैंने किसी को नहीं कहा है। PWD के ईई ने बोला होगा। मेरे रहते आप मेरे किसी अधिकारी को नहीं चमका सकते। भोपालपट्टनम के सभी आपके पार्टी के लोग कह रहे हैं कि आपने सबको काम बांटा है। वो तो कैंसिल होगा उसकी चिंता मत करो।

अजय सिंह- हो जाए कैंसिल आप जाएंगे, दूसरा कलेक्टर आएगा, दूसरे से काम करवा लेंगे।

MP में 6 महीने में 24 बाघों की मौत पर सियासत: BJP का चौंकाने वाला बयान, कहा- जहां संख्या ज्यादा वहां मौत के मामले भी बढ़ेंगे

7 जुलाई का है ऑडियो

Chhattisgarh Bijapur Collector BJP Leader Controversy:  भाजपा में आप किस पद पर हैं? पूछे जाने पर अजय सिंह ने बताया मैं पार्टी का सदस्य हूं। अजय ने बताया कि 7 जुलाई को मैंने कलेक्टर को फोन किया था, उन्होंने कॉल बैक किया और ये बातें हुईं। सिंह ने बताया कि मेरे एक परिचित समन्वयक केडी राय को कलेक्टर ने कहा था कि जाकर अजय सिंह का जूता चाटो।

छत्तीसगढ़ में क्राइम ग्राफ पर छिड़ी सियासी जंग: गृहमंत्री Vijay Sharma ने पेश किए आंकड़े, कांग्रेस कार्यकाल के 6 महीनों में 9361 अपराध, जानिए BJP सरकार में कितना जुर्म ?

Chhattisgarh Bijapur Collector BJP Leader Controversy: मैंने इसी बात पर आपत्ति की तो मुझे अन्य बातें कलेक्टर कहने लगे। मैं इस ऑडियो वायरल मामले में साइबर थाने में शिकायत दूंगा कि ये वायरल आखिर कैसे हुआ। हमारे बीच 11 मिनट बात हुई है, 4 मिनट का ऑडियो वायरल हुआ है।

कलेक्टर क्या बोले?

Chhattisgarh Bijapur Collector BJP Leader Controversy: कलेक्टर अनुराग पांडे ने पहले तो कहा कि उन्हें इस मामले में कुछ नहीं कहना है, फिर उन्होंने बताया कि ऑडियो में मेरी ही आवाज है। कुछ टेंडर को लेकर विवाद था। मैं एक जिम्मेदार सरकारी कर्मचारी हूं। नियमों के हिसाब से काम कर रहा हूं।

MP में 6 महीने में 24 बाघों की मौत पर सियासत: BJP का चौंकाने वाला बयान, कहा- जहां संख्या ज्यादा वहां मौत के मामले भी बढ़ेंगे

Chhattisgarh Bijapur Collector BJP Leader Controversy:  प्रधानमंत्री जी के निर्देश, प्रदेश सरकार के कायदे कानून से काम होते हैं। टेंडर के काम नियमों के अनुसार होते हैं वैसे ही होंगे। अजय सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि उनके बारे में क्षेत्र के लोग जानते हैं।

Chhattisgarh Bijapur Collector BJP Leader Controversy

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button