Chhattisgarh Bastar Direct Recruitment For 5967 Constable Posts: छत्तीसगढ़ के बस्तर में कांस्टेबल के 5 हजार 967 पदों पर सीधी भर्ती की जा रही है। वहीं, पहले चरण में 16 नवंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक परीक्षण किया जाएगा। पुलिस ने इसके लिए आज 13 नवंबर को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
बस्तर संभाग के बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर के लिए भर्ती निकली है। साल 2023 में पुलिस ने भर्ती के लिए आवेदन जारी किए थे। वहीं, 1 जनवरी 2024 से 6 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। वहीं, अब भर्ती प्रक्रिया 16 नवंबर से 1 जनवरी के बीच जगदलपुर स्थित सीएएफ 5वीं बटालियन के कैंप में होगी।
सुबह 5:30 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य
Chhattisgarh Bastar Direct Recruitment For 5967 Constable Posts: अब दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक मापतौल और शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को सुबह 5:30 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी इससे संबंधित अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर देख सकते हैं।
धोखेबाजों से बचने की अपील
Chhattisgarh Bastar Direct Recruitment For 5967 Constable Posts: बस्तर पुलिस ने अपील की है कि कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी। अगर कोई व्यक्ति या संस्था कांस्टेबल भर्ती के लिए पैसे मांगती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। शिकायत मिलने पर पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS