छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

दिनदहाड़े 5 करोड़ के गहनों की लूट: छत्तीसगढ़ के ज्वेलरी शॉप में घुसे बाइक सवार 3 बदमाश, कट्टे से हमला कर ले भागे सोने-चांदी के जेवरात

Chhattisgarh Rajesh Jewellers Gold Robbery Case | Balrampur-Ramanujganj: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 5 करोड़ रुपए का सोना लूट लिया गया। बुधवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक ज्वेलरी दुकान में घुसकर मालिक पर बंदूक की बट से हमला कर दिया। गोली मारने की धमकी देकर 8 किलो सोना भी लूट लिया। घटना के बाद आरोपी बाइक से झारखंड की ओर भाग निकले।

जानकारी के अनुसार रामानुजगंज नगर पालिका चौक में राजेश ज्वेलर्स नाम से दुकान है। दोपहर 1.50 बजे बाइक पर सवार होकर तीन युवक पहुंचे। उन्होंने दुकान में घुसकर बंदूक निकाल ली और मालिक राजेश सोनी और कर्मचारियों को कब्जे में ले लिया।

डिप्टी कमिश्नर बने शराब कोचिया: छत्तीसगढ़ में एक हफ्ते तक घूम-घूम कर नकली शराब की डील की, जानिए कितनी मिली शराब

15 मिनट में दिया वारदात को अंजाम

बदमाशों ने राजेश सोनी पर बंदूक की बट से हमला कर दुकान के साथ लॉकर में रखे सोने के जेवरात निकाल लिए। इसके बाद बदमाश सारे जेवरात एक बैग में डालकर बाइक से फरार हो गए। लुटेरों ने बाइक को पास में ही एक मोची की दुकान के सामने खड़ी कर दी थी। उन्होंने 15 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस, आरोपियों का सुराग नहीं

लुटेरों के भागने के बाद संचालक और कर्मचारियों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। लुटेरों की तलाश में पुलिस की एक टीम झारखंड भी भेजी गई है। फिलहाल लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

जनता के लिए बंद हुआ ‘स्वर्ग का द्वार’: 17 सितंबर को आकाश नगर नहीं जा सकेंगे पर्यटक, जानिए वजह

पार्षद भी है दुकान संचालक

दुकान संचालक राजेश सोनी वार्ड क्रमांक-8 के पार्षद भी हैं। रामानुजगंज में उनकी सबसे बड़ी ज्वेलरी दुकान है। राजेश सोनी ने ज्वेलरी दुकान की एक ब्रांच बलरामपुर में भी खोल रखी है। वे बलरामपुर ज्वेलरी दुकान का संचालन करते हैं। वहीं, रामानुजगंज में ज्वेलरी दुकान का काम उनकी बहन सीमा सोनी देखती हैं।

रेकी के बाद वारदात को अंजाम देने की आशंका

बताया जा रहा है कि सोने का पूरा स्टॉक रामानुजगंज की दुकान में ही रखा हुआ था। संचालक के मुताबिक लुटेरों ने दुकान से करीब 8 किलो सोना लूटा है। आशंका है कि लुटेरों ने पहले से दुकान की रेकी कर रखी थी। उन्होंने दुकान को उस समय लूटने का फैसला किया था जब दुकान में ग्राहकों की संख्या सबसे कम थी। बलरामपुर एसपी राजेश अग्रवाल और कई अन्य पुलिस अधिकारी भी रामानुजगंज पहुंच गए हैं।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button