छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में मां-बेटी की हत्या कर जलाया: मां का किचन में और बेटी का बरामदे में पड़ा मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

Chhattisgarh Balodabazar Mother and daughter murdered and burnt: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में अज्ञात आरोपी ने मां-बेटी की हत्या कर दी। हत्या के बाद शवों को जलाने का भी प्रयास किया गया। बताया जा रहा है कि सिर पर किसी भारी वस्तु से कई वार किए गए। मां का शव रसोई में और बेटी का शव बरामदे में पड़ा था। मामला कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भदरा का है।

जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान मां संतोषी (44) और बेटी ममता (16) के रूप में हुई है। घटना का पता तब चला जब बेटे ने सुबह पड़ोसी को फोन किया। उसने बताया कि घर के अंदर कुछ अनहोनी हुई है। कोई दरवाजा नहीं खोल रहा है।

पुलिस ने मां-बेटी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया

बताया जा रहा है कि घर में सिर्फ मां और बेटी ही मौजूद थीं। बेटा दशगात्र कार्यक्रम में दूसरे गांव गया हुआ था। सुबह जब बेटा मां को फोन कर रहा था तो फोन कनेक्ट नहीं हो रहा था। ऐसे में बेटे ने पड़ोसी को फोन कर घर भेजा। उसने मां से बात कराने को कहा।

छत्तीसगढ़ में प्राइवेट पार्ट काटकर हत्या: कटे हुए हाथ को बैग में रखकर घूम रहा था, शव को जबरन जंगल में दफनावा दिया, आरोपी गिरफ्तार

पड़ोसी जब घर गए तो मां-बेटी के शव अलग-अलग कमरों में पड़े मिले। उनके हाथ की चूड़ियां टूटी हुई हैं। कहा जा रहा है कि मां की आवाज सुनकर बेटी आ गई होगी, इसलिए आरोपियों ने बरामदे में उसकी हत्या कर दी होगी।

साजिश के तहत मां-बेटी की हत्या

ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि साजिश के तहत मां-बेटी की हत्या की गई है, जिस तरह से दोनों के शव अलग-अलग मिले हैं, इसका मतलब है कि किसी ने उनकी हत्या कर दी होगी और भाग गया होगा। घर को अच्छी तरह से जानने वाले ने ही ऐसी वारदात को अंजाम दिया होगा।

गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर युवती की हत्या: गर्लफ्रेंड से रिश्ते खराब कराने रूममेट पर था शक, चाकू से रेत दिया गला

फोरेंसिक टीम जुटा रही साक्ष्य

मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो हर संभव साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर घर को सील कर दिया है। किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई है। पुलिस टीम भी हर एंगल से जांच कर रही है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button