छत्तीसगढ़नौकरशाहीस्लाइडर

बलौदाबाजार हिंसा के बाद हटाए गए कलेक्टर-एसपी: साय सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी

Chhattisgarh Balodabazar Collector KL Chauhan and SP Sadanand Kumar removed: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले की घटना के बाद राज्य सरकार ने सबसे बड़ी कार्रवाई की है। जिले के कलेक्टर केएल चौहान और एसपी सदानंद कुमार को हटा दिया गया है। यह आदेश मंगलवार रात को जारी किया गया। सूत्रों की मानें तो दोपहर में ही आदेश टाइप हो गया था। मुख्यमंत्री की सहमति के बाद देर शाम आदेश जारी किया गया।

आईएएस अधिकारी दीपक सोनी को बलौदाबाजार जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है। विजय अग्रवाल बलौदाबाजार के नए एसपी होंगे। हटाए गए कलेक्टर केएल चौहान को मंत्रालय में विशेष सचिव और एसपी सदानंद कुमार को रायपुर पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।

नए एसपी कलेक्टर

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हिंसा का तांडव ! क्या है सतनामी समाज जैतखाम विध्वंस, उपद्रवियों ने क्यों जलाया कलेक्टर-SP कार्यालय ?

बलौदा बाजार में क्या हुआ था

सोमवार दोपहर 10 जून को अमर गुफा में जैतखाम तोड़े जाने के विरोध में सतनामी समाज के लोग एकत्र हुए। जिले में 10 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे। धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम तय था, लेकिन भीड़ का एक समूह पुलिस बैरिकेडिंग तोड़कर कलेक्ट्रेट परिसर में घुस गया। आक्रोशित भीड़ ने कलेक्टर ऑफिस और एसपी ऑफिस को आग के हवाले कर दिया। 130 से ज़्यादा वाहनों में तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई।

छत्तीसगढ़ हिंसा पर 73 गिरफ्तार और 200 हिरासत में: कलेक्टर और SP दफ्तर समेत 77 वाहन फूंके, CM ने अफसरों से पूछा- बैकअप क्यों नहीं था ?

भीड़ अमर गुफा में हुई तोड़फोड़ की सीबीआई जांच की मांग कर रही थी। लेकिन पुलिस अचानक हिंसक हुई भीड़ को नियंत्रित नहीं कर पाई और यह स्थिति पैदा हो गई। इस घटना में कई प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। इस मामले में 50 से ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। 200 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button