छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में बारिश का प्रलय काल: झमाझम बारिश के बीच बह गए पुल, जानिए कैसा है ग्रामीण इलाकों का हाल ?

Chhattisgarh Balod Rain Havoc Video: छत्तीसगढ़ के बालोद में एक सप्ताह से बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लोंडी से बिरेतरा गांव को जोड़ने वाली पुलिया भी पानी के तेज बहाव में बह गई। पुलिया के बह जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

छत्तीसगढ़ में मां-बेटी की हत्या कर जलाया: मां का किचन में और बेटी का बरामदे में पड़ा मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

Chhattisgarh Balod Rain havoc: स्थानीय लोगों का कहना है कि आधा दर्जन से अधिक गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। बारिश के कारण हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। लोग टूटी पुलिया को पार कर बड़ी मुश्किल से अपने काम निपटा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में प्राइवेट पार्ट काटकर हत्या: कटे हुए हाथ को बैग में रखकर घूम रहा था, शव को जबरन जंगल में दफनावा दिया, आरोपी गिरफ्तार

तेज बहाव में बह गई पुलिया

Chhattisgarh Balod Rain havoc: ग्रामीणों ने पुलिया के बह जाने की सूचना लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और पुलिस को दी है। सूचना मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिया का निरीक्षण किया। बालोद में लगातार हो रही बारिश के कारण जर्जर पुल और पुलिया की हालत खराब होती जा रही है।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया शव का अंतिम संस्कार: पिता की मौत के बाद अंतिम-संस्कार के नहीं थे पैसे, अस्पताल में शव छोड़कर जा रहे थे दिव्यांग बच्चे

Chhattisgarh Balod Rain havoc: धान का सीजन होने के कारण लोगों को खाद-बीज के लिए लगातार शहर जाना पड़ रहा है। ऐसे में पुलिया बह जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी उदय राम साहू ने बताया कि एक सप्ताह पहले पानी के तेज बहाव में पुलिया बह गई थी।

bridges took water samadhi in Balod

छत्तीसगढ़ के स्टील फैक्ट्रियों में जड़ेगा ताला: 200 प्लांटों में उत्पादन रहेगा ठप, जानिए क्यों है Steel industries का Strike ?

Chhattisgarh Balod Rain havoc: पुलिया के ढह जाने से हम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसी काम से शहर जाना हो तो पुलिया पार करना मुश्किल हो जाता है। पुलिया के ढह जाने की सूचना हमने लोक निर्माण विभाग को दे दी है। पुलिया की मरम्मत जल्द कराई जाए।

कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से 3 लोगों की मौत: एमपी के बाद अब छत्तीसगढ़ में कहर, पंप हटाने उतरे थे नीचे

Chhattisgarh Balod Rain havoc: स्थानीय निवासी राजकुमार बंजारे ने बताया कि लगातार बारिश के कारण लोंदी और बिरेतरा के बीच बनी पुलिया बह गई। बाढ़ के कारण आधा दर्जन से अधिक गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हो रही है। पानी के तेज बहाव में यहां से निकलना मुश्किल हो रहा है।

छत्तीसगढ़ में महिला अधिकारी गिरफ्तार: मत्स्य विभाग में 2.16 करोड़ रुपए का गबन, फर्जी दस्तावेज से फर्मों को दी राशि

Chhattisgarh Balod Rain havoc: सेमरिया नाले की हालत भी खराब बालोद के लाटबोड़ और बोरी खपरी के बीच सेमरिया नाले पर बनी पुलिया की हालत भी जर्जर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल के ऊपर से पानी गुजर रहा है। यदि पानी का बहाव थोड़ा और तेज हुआ तो यह पुलिया भी टूट जाएगी।

छत्तीसगढ़ में महिला अधिकारी गिरफ्तार: मत्स्य विभाग में 2.16 करोड़ रुपए का गबन, फर्जी दस्तावेज से फर्मों को दी राशि

Chhattisgarh Balod Rain havoc: लोगों की शिकायत है कि पुलिया के पुनर्निर्माण के लिए ग्रामीणों ने कई बार आवेदन दिया है। विभाग ने पुलिया निर्माण को लेकर अब तक कोई काम शुरू नहीं किया है। बरसात के दिनों में सैकड़ों बच्चे पुलिया पार कर स्कूल जाते हैं।

bridges took water samadhi in Balod

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button