छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में शराब पीने से 3 लोगों की मौत: घर पर ही मिले महिला समेत तीनों के लाश, जहरीली शराब पीने की आशंका

Chhattisgarh Korba Liquor Deaths Case: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जहरीली महुआ शराब पीने से एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों गांव में ही एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे, तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना करतला थाना क्षेत्र के कोटमेर गांव की है।

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम तीनों गांव के वेदराम के घर बैठकर शराब पी रहे थे। मृतकों में 50 वर्षीय मालती बाई, 60 वर्षीय राम सिंह और 49 वर्षीय वेदराम शामिल हैं। तीनों अलग-अलग घरों के रहने वाले थे।

अनूपपुर में कुदरत ने बरपाया कहर: आकाशीय बिजली से 2 लोगों की मौत, दो युवक जख्मी, 5 बकरियों की भी गई जान

घर में तीनों मृत पड़े थे

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका मालती का पति किसी काम से करतला गया था, मंगलवार शाम जब वह घर लौटा तो उसकी पत्नी मालती कंवर (50) घर पर नहीं थी। आवाज लगाने पर भी जब जवाब नहीं मिला तो चैतराम पड़ोसी के घर पहुंचा, जहां राम सिंह, देवराम और मालती के शव मिले।

छत्तीसगढ़ में ट्रेन से कटकर दो भाइयों की मौत: पार्टी करने के बाद घूमने निकले थे दोनों, सुसाइड या हादसा जांच में जुटी पुलिस

नाश्ते के कटोरे में तली हुई मछली मिली

इस दौरान चैतराम यह दृश्य देखकर स्तब्ध रह गया। उसने तुरंत ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सीन ऑफ क्राइम यूनिट के प्रभारी सत्यजीत सिंह कोसारिसा भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर महुआ शराब की थैली, खाली गिलास और नाश्ते के कटोरे में तली हुई मछली मिली।

अमरकंटक के डैम में डूबने से युवक की मौत: अनूपपुर से 5 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया था, रेस्क्यू कर निकाला गया शव

शुरुआत में मौत का कारण स्पष्ट नहीं

कोरबा अस्पताल के डॉ. कोसारिया के अनुसार, मौत का कारण प्रारंभिक तौर पर स्पष्ट नहीं है। हो सकता है कि जहरीली महुआ शराब या जहरीली मछली के कारण इनकी मौत हुई हो। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो जाएगा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस

मामले में कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं है कि तीनों की मौत का कारण जहरीली शराब है या जहरीला खाना खाना। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। जांच जारी है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button