

नव वर्ष का उत्साह…
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बालोद जिले के दल्ली राजहरा नगर में हिंदू नववर्ष के स्वागत में सर्व समाज की एकता देखने को मिली। यहां पर भारत माता की आरती की गई और नगर के सभी 27 वार्डों में लगभग 100 स्थानों में एक साथ सवा लाख दीप जलाए गए। इस दौरान पूरा शहर भगवा हो गया। पाश्चात्य होती संस्कृति को बचाने के लिए सर्व समाज समरसता समिति द्वारा लगभग 8 वर्षों से हिंदू नववर्ष मनाया जा रहा है और अब इसमें लोगों की हिस्सेदारी बढ़ती जा रही है।
नवरात्रि के एक दिन पूर्व होता है आयोजन
सर्व समाज समरसता समिति से सत्या साहू एवं संगीता रजक ने बताया कि नवरात्रि से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो जाती है और इसके प्रति लोगों की सोच को बदलने के लिए एक प्रयास शुरू किया गया था। जो मेहनत समरसता समिति ने की उसका परिणाम अब देखने को मिल रहा है बल्कि सभी हिंदू समाज के लोगों में हिंदू नववर्ष बसना चाहिए।
हिन्दू नववर्ष का महत्व
वीणा साहू ने बताया कि हमारी संस्कृति और संस्कार बहुत ही प्राचीन हैं। आज की वर्तमान पीढ़ी भटक गयी है।