CGPSC Recruitment Scam CBI Raids Houses Of 18 Candidates: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) घोटाले में सीबीआई ने छापेमारी शुरू कर दी है। 2021 के चयन में धांधली के संदिग्ध सभी 18 अभ्यर्थियों के घरों पर छापेमारी कर जांच की गई। कुछ अभ्यर्थियों के घरों में 2 दिनों तक तलाशी जारी रही। बताया जा रहा है कि छापेमारी 12 अक्टूबर को की गई थी।
अभ्यर्थियों के घरों में मिली 300 से अधिक किताबें और नोटबुक पढ़ी गईं। मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप की जांच की गई। कुछ अभ्यर्थियों के घरों से हार्ड डिस्क और पेन ड्राइव जब्त किए गए। अभ्यर्थियों और उनके परिजनों के बैंक खातों की जांच की जा रही है।
पीएससी सचिव जीवन किशोर के बेटे सुमित ध्रुव, अमृत खलखो की बेटी नेहा और पिछली सरकार में राज्यपाल के सचिव रहे बेटे निखिल, डीआईजी ध्रुव की बेटी साक्षी, कांग्रेस नेता की बेटी अनन्या अग्रवाल, कांग्रेस नेता के दामाद शशांक गोयल, मंत्री के ओएसडी के साले की बेटी खुशबू बिजौरा से भी पूछताछ की गई है।
सीबीआई खंगाल रही है 5 साल की कॉल डिटेल
सीबीआई संदिग्ध अभ्यर्थियों और पीएससी अधिकारियों की पिछले 5 साल की कॉल डिटेल और लोकेशन निकाल रही है। सीबीआई की टीम उस प्रिंटिंग प्रेस पर भी गई, जहां प्रश्नपत्र छपा था। मालिक और कर्मचारियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं।
300 किताबें और नोटबुक भी खंगाली गईं
सीबीआई की टीम ने सबसे पहले तत्कालीन पीएससी चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के घर की जांच की। इसके बाद तमन के भतीजे नितेश, बड़े भाई के बेटे साहिल, बहू निशा कोसले, भाई की बहू दीपा अजगले, बहन की बेटी सुनीता जोशी के घरों की तलाशी ली गई।
कांग्रेस नेता की बेटी से भी पूछताछ
इसके साथ ही कांग्रेस नेता के बेटे राजेंद्र कौशिक, कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला की बेटी स्वर्णिम, मीनाक्षी गणवीर के घरों की तलाशी ली गई। सीबीआई ने अभ्यर्थियों से भी लंबी पूछताछ की है। अब सभी अभ्यर्थियों को पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाने की तैयारी चल रही है।
पीएससी दफ्तर से जब्त किए थे दस्तावेज
दो महीने पहले सीबीआई ने नवा रायपुर स्थित पीएससी दफ्तर में भी छापा मारा था। वहां से परीक्षा से जुड़े दस्तावेज, कंप्यूटर और कुछ रिकॉर्ड जब्त किए गए थे। दस्तावेजों की फोरेंसिक जांच की जा रही है। चयनित अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट भी जांच के लिए ले ली गई है। सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
सीबीआई जांच कर रही है कि इंटरव्यू बोर्ड में किसकी ड्यूटी थी
सीबीआई जांच कर रही है कि किस अभ्यर्थी का किस बोर्ड में इंटरव्यू हुआ था। साक्षात्कार के लिए पीएससी ने तीन अलग-अलग बोर्ड बनाए थे। एक बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष तामन सिंह थे। उनके अलावा दो और बोर्ड थे। सीबीआई यह जांच कर रही है कि किस बोर्ड ने सबसे ज्यादा लोगों का चयन किया है।
सदस्यों का चयनित अभ्यर्थियों या उनके परिजनों से कोई संबंध है या नहीं। उनकी 5 साल की गूगल लोकेशन से लेकर वॉट्सऐप चैट तक निकाली जाएगी। ऐसे समझें पूरा विवाद सीजीपीएससी की 2019 से 2022 तक की भर्ती में कुछ अभ्यर्थियों के चयन को लेकर विवाद है।
भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोप में ईओडब्ल्यू और अर्जुन्दा पुलिस ने केस दर्ज किया है। पीएससी ने 2020 में 175 और 2021 में 171 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की थी। इन भर्तियों को लेकर काफी विवाद है। आरोप है कि तत्कालीन अध्यक्ष सोनवानी ने अपने रिश्तेदारों के साथ ही कांग्रेस नेताओं और नौकरशाहों के बच्चों को भी नौकरी दिलाई।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS