CM Bhupesh Baghel targeted PM Modi on paddy purchase issue: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रायपुर के साइंस कालेज मैदान से कांग्रेस पर हमला बोला. इस पर CM भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने पलटवार किया है. CM Baghel ने ट्वीट कर लिखा कि प्रदेश भाजपा के नेता लगातार किसानों को गुमराह कर रहे थे कि धान खरीदी केंद्र के पैसों से होती है. आप प्रधानमंत्री हैं, आपको तो सच पता है, लेकिन आप भी झूठ बोल गए.
1000-1200 में धान क्यों बेच रहे किसान ?
इतना ही नहीं CM बघेल ने आगे लिखा कि यह किसानों के नाम पर सबसे बड़ा झूठ है कि केंद्र राज्य के धान उपार्जन का 80 प्रतिशत केंद्र ले लेता है. अगर आपकी सरकार की भूमिका राज्यों के धान खरीदी में इतनी ही है तो आपके लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में किसान 1000-1200 रुपए क्विंटल में धान क्यों बेचने पर मजबूर हैं मोदी जी ?
CM बघेल ने गंगाजल की सच्चाई बताई
CM बघेल ने मोदी (CM Baghel targeted Modi) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आपको छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं ने ग़लत जानकारी दी और आप भाषण पढ़कर चले गए. छत्तीसगढ़ का बच्चा बच्चा जानता है कि हमने गंगाजल की कसम दस दिनों के भीतर किसानों की कर्जमाफ़ी के लिए खाई थी और दो घंटों के भीतर कर्ज माफ़ी हो गई थी, लेकिन भाजपा की सुई अटक गई है.
‘किसानों को कोई गुमराह नहीं कर सकता’
CM Baghel ने कहा कि भाजपा का ‘2100 रूपए क्विंटल’ और ‘बोनस’ का कभी पूरा न हुआ वादा किसानों को ठीक तरह से याद है. वो ये भी जानते हैं कि कांग्रेस की सरकार उनके लिए क्या कुछ कर रही है. अब छत्तीसगढ़ के किसानों को कोई गुमराह नहीं कर सकता. आप भी नहीं.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS