रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर रवाना होने वाले हैं. इसके पहले सीएम बघेल ने बीजेपी को करारा जवाब दिया है. बीजेपी ने पटना में विपक्षी दल की बैठक को लेकर कांग्रेस को घेरा था, जिस पर बघेल ने तीखा पलटवार किया है. सीएम बघेल ने पटना मीटिंग को फोटो बाजी बताए जाने पर कहा हम फोटो खिंचवाएं, बैठक करें, भाजपा को तकलीफ क्यों हो रही है. इसका मतलब यह है कि तीर सही निशाने पर लगा है. तिलमिला गए हैं भाजपा के नेता, इसलिए बौखलाए हुए हैं.
CM भूपेश के पोते का आधार पंजीयन: सरकार की इस योजना का लिया लाभ, कहा- 14545 पर कॉल कर आप भी लें फायदा
इसके साथ ही सीएम बघेल ने बीजेपी के अविश्वास प्रताव को लेकर भी कहा कि अब चुनाव को कुछ महीने ही बचे हैं. तब इनको अविश्वास प्रस्ताव की याद आई है. हम लोग भी तैयारी करेंगे. अविश्वास प्रस्ताव का मुंहतोड़ जवाब देंगे. 15 जीत कर आए थे 13 रह गए हैं.
वह पहले अपने बिलासपुर में उड़ान योजना शुरू करवाएं- बघेल
इसके अलावा सीएम बघेल ने दिल्ली में कल होने वाली कांग्रेस की बैठक को लेकर अरुण साव पर भी बरसे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया. बघेल ने कहा कि अरुण साव के बारे में क्या बोलूं मैं. वह पहले अपने बिलासपुर में उड़ान योजना शुरू करवाएं , तब कोई बात करें. कल की बैठक जो हो रही है. इससे पहले भी चुनाव जहां हो रहे हैं, उन राज्यों की बैठक हुई है, अध्यक्ष खड़गे जी और राहुल जी की उपस्थिति में दो बैठकें हुई हैं, अभी बैठक फिर हो रही है.
‘मोदी के क्षेत्र के किसान 1200 में धान बेचने को बेबस’ -बघेल
केंद्र सरकार द्वारा किसानों को सवा दो लाख करोड़ दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा. सीएम ने कहा कि बजट का कितना असर हुआ यह बता दें, ऊंट के मुंह में जीरा है. केंद्र सरकार ने आय दुगनी करने की बात कही थी. तीन काले कानून ले आए थे, PM के निर्वाचन क्षेत्र में किसान 1200 रुपए क्विंटल में धान बेचने को मजबूर क्यों हैं. छत्तीसगढ़ में किसान समर्थन मूल्य में बेच रहे हैं. न्याय योजना के तहत सब्सिडी भी मिल रही है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS