Woman shot dead in Lailunga of Raigarh: रायगढ़ जिले के लैलूंगा तहसील में फायरिंग की घटना सामने आयी है, जिसमें पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी युवक ने महिला दुर्भती यादव को गोली मार दी. इस गोलीबारी में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. मौत की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. घटना के बाद से पड़ोसी मौके से फरार बताया जा रहा है.
घटना कहां हुई
लैलूंगा थाना क्षेत्र के दियागढ़ गांव में बीती देर रात एक अधेड़ महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक पड़ोसी ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
घटना के बाद से पड़ोसी फरार बताया जा रहा है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. यह जानकारी भी सामने आई है कि मृतक की पड़ोसी से पुरानी दुश्मनी थी. इसी के चलते उसकी हत्या कर दी गई.
मामले की जानकारी के बाद लैलूंगा पुलिस सहित जिला पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच कर रहे हैं. फोरेंसिक टीम घटना की जानकारी जुटा रही है। पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मृत महिला का नाम दुर्भती यादव है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS