Police Beat Up Congress MLA Gulab Kamro PA in Raipur: भरतपुर-सोनहत से कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो के पीए की पुलिसकर्मियों ने पिटाई कर दी है, जिसके बाद विधायक अपने निजी सचिव को छुड़ाने के लिए दोपहर 2 बजे रायपुर के तेलीबांधा थाने पहुंचे. जहां उनकी पुलिस से काफी बहस हुई. अब इस पूरे मामले पर बीजेपी का भी बयान सामने आया है. बीजेपी ने कहा है कि विधायक नशेड़ियों को बचाने में लगे हैं.
शनिवार रात पुलिस टीम वीआईपी रोड पर ऑन द रॉक बार को बंद कराने पहुंची थी, तभी बार के मालिक ने पुलिस को बताया कि वहां एक टेबल पर कुछ लोग बैठे हैं. वे बाहर जाने को तैयार नहीं हैं. फिर पुलिस ने उन लड़कों को नियमों की जानकारी दी और बाहर जाने को कहा. इसी बीच आरोप है कि कामरो का निजी सचिव विशाल गुप्ता नशे की हालत में पुलिस से उलझ गया.
देखते ही देखते विशाल और पुलिसकर्मियों के बीच बहस शुरू हो गई. उन्होंने पुलिसवालों से कहा कि मैं तुम लोगों को देखूंगा. यह सुनकर पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी, फिर अपने साथ थाने ले आई.
थाने पहुंचे एनएसयूआई नेता
इसकी खबर मिलते ही विधायक गुलाब कमरो और एनएसयूआई के बड़े नेता तेलीबांधा थाने पहुंचे. उन्होंने थाने में मौजूद स्टाफ से जमकर बहस शुरू कर दी. कुछ देर में इस घटना की जानकारी सीएसपी और कई बड़े अधिकारियों तक पहुंच गई. वे भी आनन-फानन में थाने पहुंच गए. जहां उन्होंने विधायक और एनएसयूआई नेताओं को शांत कराया.
MP में व्यापारी की बेहरमी से कत्ल: शव के किए कई टुकड़े, फिर जमीन में दफना दिया, ऐसे हुआ खुलासा
विधायक गुलाब कमरो ने मीडिया को बताया कि मेरे निजी सचिव विशाल गुप्ता अपने कुछ एनएसयूआई साथियों के साथ एक होटल में पार्टी में गये थे. जहां पुलिस ने उन्हें घर जाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि खाना खत्म करो और घर जाओ. जिसके बाद पुलिस उनसे बहस करने लगी.
मामला हाथापाई तक पहुंच गया, पुलिसवालों ने उसे खींचकर पीटा और उसका चेहरा सूजा दिया. इसकी जानकारी मिलते ही मैं मामले की जानकारी लेने थाने पहुंचा. मैंने इस मामले की लिखित शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से की है और कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस ने कहा- ट्रैफिक ठीक करने गए थे
उधर, पुलिस का कहना है कि रात में जाम की सूचना मिली थी, जिसके साथ टीम को भेजा गया था, वहां कुछ लड़के नशे में हंगामा कर रहे थे. समझाने के बाद भी वे नहीं माने तो पुलिस उन्हें पकड़कर थाने ले आई. किसी के साथ मारपीट नहीं की गयी है. हालांकि, विधायक ने अपने समर्थकों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत की है, जिस पर हम जांच कर रहे हैं.
बीजेपी बोली- अहंकार दिखाया
इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रंजना साहू ने इसे कांग्रेस की सत्ता का अहंकार बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के विधायक रात तीन बजे थाने पहुंचकर शराबियों और नशेड़ियों को बचा रहे हैं.
यह एक शर्मनाक घटना है. शहर का बाहरी इलाका देर रात नशे का अड्डा बना रहता है, जहां धड़ल्ले से अवैध बार और पब चलाए जा रहे हैं. ऐसे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS