रायपुर। राजधानी में 16 साल की नाबालिग से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. ऑटो में लाकर कमल विहार इलाके में दुष्कर्म किया है. वारदात के बाद आरोपियों ने पचपेड़ी नाका के पास नाबालिग को छोड़कर फरार हो गए. पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी रहमान अली और जावेद को गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना इलाके का मामला है.
जानकारी के मुताबिक कोतवाली इलाके में रहने वाले रहमान अली और जावेद 16 साल की नाबालिग को घुमा के लाते हैं कहकर ऑटो में बैठाकर कमल विहार की ओर ले गए. वहीं उसके साथ आरोपियों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया. वारदात के बाद आरोपियों ने पीड़ित नाबालिग को पचपेड़ी नाका के पास छोड़ दिया.
शहडोल में हत्या की वारदात: धान बंटवारे को लेकर भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, हत्यारा गिरफ्तार
पीड़िता वहां से पैदल अपने घर पहुंची और अपने साथ हुई घटना के बारे में परिजनों को जानकारी दी. घटना 10 दिसंबर की है. आरोपियों ने पीड़िता के घर जाकर जान से मारने की भी धमकी दी है. पीड़िता अपने परिजनों के साथ रविवार को थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसपर पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
कोतवाली टीआई गौतम गावड़े ने बताया कि आरोपियों और पीड़िता के बीच पहले से जान पहचान थी. दोनों उसे घुमाने की बात कहकर ले गए और फिर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. दोनों आरोपी रहमान और जावेद ऑटो चालक हैं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001