MP Sub Inspector son, wife and father died in Jashpur: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. ये सभी एक ही परिवार के थे जो घर के एक सदस्य का इलाज कराकर स्कॉर्पियो से लौट रहे थे. इसी बीच उनकी कार ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौत हो गई है. वहीं 3 लोग घायल हो गए हैं. हादसा पत्थलगांव थाना क्षेत्र में हुआ.
जानकारी के अनुसार चरखापारा निवासी विपिन खलखो (40) मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात है. शुक्रवार को वह अपने बेटे का इलाज कराने जशपुर गए थे. उनके साथ स्कॉर्पियो में पत्नी, बच्चे समेत 6 लोग थे.
बताया जा रहा है कि सभी विपिन के बेटे का इलाज कराकर लौट रहे थे, तभी पाकरगांव के पास एक ढाबे के पास हादसा हो गया. स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े कैप्सूल ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे उसकी पत्नी औरेलिया (35) व 3 वर्षीय पुत्र आरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पिता रेमीश (70), बेटियां अंशिका, अनुष्का व विपिन घायल हो गए.
इलाज के दौरान पिता की मौत
घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. यहां इलाज के दौरान विपिन के पिता रेमीश की भी मौत हो गई है. हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद स्कॉर्पियो 20 मीटर पीछे जा गिरी. उसके परखच्चे उड़ गए.
आंगन में किसने खेला खूनी खेल ? महिला के सिर पर गंभीर जख्म के निशान, हत्यारों का सुराग लगा रही पुलिस
पानी भरने गया था ट्रक चालक
थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि घायलों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बाद में किसी तरह उसे बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया. साथ ही शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भी भेज दिया गया है. यह भी बताया गया है कि कैप्सूल ट्रक का चालक वाहन खड़ा कर पानी भरने गया था. तभी स्कॉर्पियो ने उसे पीछे से टक्कर मार दी.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS