6 people died in road accident in Balodabazar: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में सोमवार को हुए एक सड़क हादसे में एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, दुर्घटना बलौदा बाजार जिले के गोदा पुल के पास उस समय हुई, जब दो दर्जन से अधिक लोगों को ले जा रही एक पिकअप ट्रक ने एक ट्रक को टक्कर मार दी.
घटना पलारी थाना क्षेत्र की है. बलौदा बाजार के एसएसपी दीपक झा ने बताया कि हादसे में मरने वालों में एक बच्चा और एक महिला भी शामिल है. हादसे की जानकारी होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे पर दुख जताया है.
भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बताया कि बलौदा बाजार के पलारी थाने के गौड़ा पुलिया के पास बीती रात ट्रक और पिकअप की टक्कर में 6 लोगों की मौत का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर मृतक के परिवार को हिम्मत दे. हम सब दुख में साथ हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारियों को मृतकों के आश्रितों और घायलों के परिजनों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया गया है.
तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई
बलौदा बाजार एसएसपी दीपक झा ने बताया कि दो दर्जन से अधिक लोगों को ले जा रही पिकअप गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गयी. हादसा पलारी थाना क्षेत्र के गोदा पुल के पास हुआ.
जानकारी के मुताबिक मृतकों में धनेश्वरी, प्रभा, धनेश्वरी की मां, घनश्याम, शांति और हेमा ध्रुव शामिल हैं. इनमें से तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं और एक बच्चे की अस्पताल पहुंचने के बाद मौत हो गई.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS