CBI raid in Anuppur: अनूपपुर जिले में आज मंगलवार को सुबह-सुबह सीबीआई की टीम ने दबिश दी है. शारदा स्कूल ऑफ नर्सिंग समेत 3 नर्सिंग कॉलेज में भोपाल की एक टीम ने छापेमार कार्रवाई की है. जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. कॉलेजों के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं.
यह कालेज अनूपपुर के इंद्रा चौक से बस्ती रोड स्थित एक निजी भवन में संचालित हो रहा था. सीबीआई की टीम अभी भी स्कूल के अंदर मौजूद है. वहीं बाहर से ताला लगा दिया गया है. किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है.
अनूपपुर पहुंची सीबीआई की टीम शारदा पैरामेडिकल कॉलेज की जांच कर रही है. बताया गया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद पैरामेडिकल कॉलेज की जांच के लिए टीम पहुंची है, लेकिन सीबीआई की टीम अभी इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दे रही है.
अनूपपुर में धर्मांतरण का खेल: पैसे का लालच देकर करवा रहे थे धर्म परिवर्तन, थाने में हुई शिकायत
बता दें कि मध्य प्रदेश के 275 कॉलेज में से 75 कॉलेज में गड़बड़ी पाई गई थी. जिसकी जांच सीबीआई कर रही है. इसी बीच सीबीआई की टीम इन कॉलेजों की दस्तावेज खंगालने के लिए अनूपपुर पहुंची है. बताया गया यह कॉलेज नियमों के विपरीत संचालित हो रहा था.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS