देश - विदेशस्लाइडर

365 दिन तक डेली 2GB डेटा, अनलिमिटिड कॉलिंग वाला BSNL का ये प्लान Jio, Airtel से मिलता है आधी कीमत में!

Jio और Airtel देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियां हैं, लेकिन फिर भी टेलीकॉम सर्विस यूजर्स का एक बड़ा तबका BSNL सर्विसेज के भरोसे रहता है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कम कीमत पर बेहतरीन बेनिफिट्स वाले प्लान पेश करती है। इसके प्लान्स की खास बात होती है कि इनमें लम्बी वैलिडिटी के साथ डेटा और दूसरे लाभ भी मिलते हैं। आज हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे रिचार्ज करवाने के बाद आपको सालभर तक रिचार्ज के बारे में सोचना नहीं पड़ेगा। दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले इस प्लान में सबसे ज्यादा वैलिडिटी और दूसरे बेनिफिट्स मिलते हैं और कीमत भी औरों से लगभग आधी है। 

बीएसएनएल का 1515 रुपये का प्लान (BSNL Rs 1515 Plan)
अगर आप मोबाइल डेटा ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो बीएसएनएल के बेस्ट प्लान में शामिल ये पैक आपके लिए बेहद काम का है। इसमें आपको रोजाना 2GB हाई स्पीड डेटा मिलता है। हालांकि देश के कुछ हिस्से ऐेसे हैं जहां पर कंपनी का 4G डेटा बहुत अच्छी स्पीड के साथ नहीं चलता है, लेकिन बाकी जगहों पर इसमें फास्ट इंटरनेट मिल जाता है। इस प्लान की एक और खास बात इसकी 365 दिनों की वैधता है। यानि कि 1 साल तक आपको रिचार्ज की टेंशन से मुक्ति मिलेगी। अन्य कंपनियां जहां 365 दिन की वैधता वाले प्लान के लिए 2500 से 3000 रुपये तक वसूलती हैं, बीएसएनल का यह प्लान उसकी आधी कीमत में आपको मिल जाता है। 

इस बीएसएनएल प्लान के साथ आपको अनलिमिटिड कॉलिंग भी मिलती है। हालांकि कंपनी इसके साथ ओटीटी ऐप्स आदि का सब्सक्रिप्शन नहीं देती है। यहां पर एक बात ध्यान देने वाली ये भी है कि प्लान में मिलने वाला डेली 2GB डेटा खत्म होने के बाद भी आपका इंटरनेट कनेक्शन बंद नहीं होगा। हालांकि, स्पीड यहां पर घटकर 40kbps रह जाती है। इस तरह से आपको इस प्लान के साथ पूरे 730GB डेटा का बेनिफिट मिल जाता है। 

इस प्लान के अलावा कंपनी एक प्लान 1499 रुपये में भी उपलपब्ध करवाती है जो लगभग ऐसे ही बेनिफिट्स के साथ आता है। इसमें अंतर केवल इतना है कि 365 दिनों की बजाए 336 दिनों की वैधता मिलती है। इसमें आपको रोजाना 100SMS भी मिलते हैं और 24GB हाइस्पीड इंटरनेट डेटा मिलता है। यानि कि कंपनी के ये दोनों प्लान उन यूजर्स के लिए बहुत फायदेमंद हैं जो लम्बी वैलिडिटी के साथ डेटा भी अच्छा खासा चाहते हैं। साथ ही ये प्लान किसी भी सिम को लम्बे समय तक एक्टिव रखने के लिए काम में लिए जा सकते हैं। इनकी और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Show More
Back to top button